Delhi: शराब नीति मामले में दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी, कारोबारी समीर महेंद्रू ED की निगरानी में

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज (28 सितम्बर 2022) सुबह शराब व्यवसायी समीर महेंद्रू को दिल्ली की शराब नीति (Delhi’s Liquor Policy) में हुई कथित अनियमितताओं की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया। इंडोस्पिरिट्स कंपनी के प्रबंध निदेशक महेंद्रू (Sameer Mahendru) को रात भर पूछताछ के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में ले लिया गया।

ईडी की ये कार्रवाई इस मामले में सीबीआई द्वारा कारोबारी विजय नायर (Vijay Nair) को गिरफ्तार किये जाने के एक दिन बाद सामने आयी है, जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) भी आरोपी हैं। नायर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कम्युनिकेशन हेड हैं और सिसोदिया के करीबी माने जाते हैं।

सीबीआई की एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि सिसोदिया के करीबी सहयोगी विजय नायर बार एंटरटेनमेंट और इवेंट मेनेजमेंट ओनली मच लाउडर (ओएमएल) के सीईओ रहे है और उसके कहने पर व्यवसायी समीर महेंद्रू से लगभग 2-4 करोड़ रूपये नकद इकट्ठा किये। अर्जुन पांडे ने ये पैसे विजय नायर के कहने पर समीर महेंद्रू से इकट्ठे किये थे।

छानबीन में सामने आया कि अरुण रामचंद्र पिल्लई (Arun Ramachandra Pillai) नायर के जरिये दिल्ली सरकार के अधिकारियों को इंडोस्पिरिट के समीर महेंद्रू को गलत तरीके से मुनाफा पहुँचाने को कहा।

सीबीआई ने अपनी एफआईआर में आरोप लगाया है कि सिसोदिया के “करीबी सहयोगी” बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा, गुड़गांव (Gurgaon) के दिनेश अरोड़ा और अर्जुन पांडे (Dinesh Arora and Arjun Pandey) को दिल्ली सरकार के अधिकारियों से लॉबिंग के लिये तैनात किया था। दिल्ली सरकार (Delhi Government) के अधिकारियों ने गलत तरीके से शराब लाइसेंसधारियों से इकट्ठा किये मुनाफा को मैनेज कर उसे डायवर्ट किया।

सीबीआई ने 15 संस्थाओं के खिलाफ दर्ज अपनी प्राथमिकी में आपराधिक साजिश से जुड़ी आईपीसी की धारा और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों को लागू किया है।

एंटरटेनमेंट सर्किट में एक जाना-माना नाम नायर ने इंडी बैंड के लिये मैनेजमेंट कंपनी के तौर पर ओएमएल की शुरुआत की थी, लेकिन धीरे-धीरे कुछ मशहूर स्टैंडअप कलाकारों और लाइव संगीत शो के साथ कॉमेडी की ओर ध्यान लगातार अपना कारोबार बढ़ाया।

ओएमएल में नायर की अगुवाई मीटू आरोप के विवादों में आ गयी, जिसका उन्होंने मजबूती से खंडन किया। इस कथित आरोप में ओनली मच लाउडर में सेक्सिज्म की कल्चर को बढ़ावा देने की बात कही गयी थी, जिसे कंपनी ने सिरे से नकार दिया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More