नई दिल्ली (शौर्य यादव): पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के सभी मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस के बढ़ते इंफेक्शन पर बातचीत की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान तकरीबन सभी मुख्यमंत्रियों ने देशव्यापी लॉक डाउन को 2 हफ्ते और बढ़ाने की मांग की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, जान है तो जहान है। पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन और सामुदायिक दूरी का पालन सख्ती से लागू करवाने के निर्देश फिर से जारी किए। गौरतलब है कि उड़ीसा और पंजाब लॉक डाउन की अवधि पहले से ही 2 हफ्ते बढ़ा चुके हैं। फिलहाल केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से आधिकारिक तौर पर अवधि बढ़ाने की घोषणा नहीं की गई है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि, पीएम मोदी द्वारा लॉक डाउन की अवधि 2 हफ्ते बढ़ाने का फैसला ठीक है। फिलहाल हमारे देश के हालात कई विकसित देशों से बेहतर है। क्योंकि हमने वक्त रहते लॉक डाउन का सही फैसला लिया। अगर लॉक डाउन पर अभी रोक लगा दी जाती है तो, इसका कोई फायदा नहीं होगा। बेहतर नतीजे पाने के लिए अवधि बढ़ाना जरूरी था।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कुछ मुख्यमंत्रियों की राय थी कि कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों,माइग्रेंट और कंस्ट्रक्शन मजदूरों के लिए कुछ और कदम उठाने होंगे। इस दौरान पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड 19 से निपटने के लिए राज्यों को भी आर्थिक सहायता की जरूरत होगी। पीएम मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान चर्चा के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे यूट्यूब के माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी भारत को लॉक डाउन अभी ना खत्म करने की सलाह दी थी।