न्यूज़ डेस्क (प्रियवंदा गोप): राजधानी दिल्ली (Delhi) के भारत नगर पुलिस स्टेशन में तैनात एक सिपाही बीमार पड़ने के कारण शहीद हो गया। दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक बीती रात ज़वान बीमार पड़ने के साथ असहज़ महसूस कर रहा था। बिगड़ती तबीयत को देखते हुए उसे दीप चंद बंधु अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टर ने जांचकर सिपाही को दवाई दी और साथ ही कोरोना जांच भी करवायी जिसकी रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा था। तबीयत ज़्यादा खराब होने पर उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इंफेक्शन रिपोर्ट में शहीद हुए पुलिस कर्मी को कोरोना (Corona) पॉजिटिव पाया गया। बहरहाल शहीद हुए ज़वान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है। ज़वान के घर में उसकी पत्नी और तीन साल का बेटा है।
Note: जिस तरह सीमा पर लड़ते हुए ज़वान शहीद हो जाते है। ठीक उसी आधार पर Trendy News Network मांग करता है कि, अगर इंफेक्शन से बचाव, रोकथाम और राहत के काम लगे किसी Corona Warrior का देहान्त हो जाये तो उसे भी शहीद का दर्जा दिया जाये ताकि देश शहीद हुए Corona Warriors’ के निस्वार्थ भाव, त्याग और देशप्रेम को हमेशा याद रखे।
हमारी इस मुहिम में अगर आप हमारा साथ देना चाहते है तो कृपया http://chng.it/qfJvTFvgvS पर क्लिक कर के अपना समर्थन दें।