न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): पंजाब के विधानसभा चुनाव में भारी जीत हांसिल करने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) का कद लगातार बढ़ता चला जा रहा है। 2012 में शुरू हुई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) एक विकल्प के तौर पर उभर रही है। बीजेपी या कांग्रेस की विचारधारा से त्रस्त लोग अब आप की प्रगतिशील विचारधारा की ओर आकर्षित हो रहे है। फिलहाल आप की नज़र दिल्ली में होने वाले निगम चुनावों पर टिकी हुई है जिसके चलते पार्टी राजधानी में अपनी जड़ें मजबूत कर रही है।
इसी प्रगतिशील विचारधारा से जुड़ते हुए आज दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के 2 दर्जन से भी अधिक छात्रों ने आप पार्टी संगठन समन्वयक आदिल अहमद खान, कर्नाटक सहप्रभारी रोमिल भाटी, हरियाणा सहप्रभारी दिनेश प्रताप सिंह, और दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता आकाश वर्मा की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आशू बिधूड़ी और पीजीडीएवी कॉलेज के सेंट्रल काउंसलर लोकेश लगातार पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। आप कार्यकर्ता लोकेश के अथक प्रयासों के चलते ही दिल्ली यूनिवर्सिटी के 2 दर्जन से भी अधिक छात्र आज एक मंच पर पार्टी का दामन थमते नज़र आये। छात्र संघ में भी पार्टी को मजबूत बनाते हुए लोकेश के नेतृत्व में योगेश वर्मा अध्यक्ष पीजीडीएवी कॉलेज, सलमान खान सेंट्रल काउंसलर भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज, शबाना उपाध्यक्ष देशबंधु कॉलेज, सौरभ कुमार केंद्रीय पार्षद देशबंधु कॉलेज, शिवम गोस्वामी उपाध्यक्ष अंबेडकर कॉलेज और सर्वंग अवाना केंद्रीय पार्षद पीजीडीएवी कॉलेज, आम आदमी पार्टी से जुड़ गये।
इसके साथ ही मयंक चौहान, विष्णु अरोड़ा, अमनदीप राव, विष्णुकांत, साहिल तंवर, शिवम मल्होत्रा, लक्ष्य, संदीप ठाकुर, शिवम शर्मा, हरिओम यादव, गनिउल हकिम, हरीश स्वामी, अभी कुमार, पोषित श्रीवास्तव, राहुल, दिव्या तिवारी, मोहित, पारस, देव, अक्षय, प्रिंस, मनोज, नितीश, जीत मुद्गल, हर्ष, शिवम, अदनान और विवेक भी पार्टी में शामिल हुए।