Delhi: जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर पर हुई छापेमारी, रोने लगा महाठग, आप भी देखें वीडियों

नई दिल्ली (प्रियंवदा गोप): दिल्ली (Delhi) की मंडोली जेल (Mandoli Jail) में ठग सुकेश चंद्रशेखर की जेल की कोठरी के अंदर से सामने आया सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि वो अभी भी सलाखों के पीछे ऐशोआराम की ज़िन्दगी जी रहा है। बीते बुधवार (22 फरवरी 2023) को हुई औचक छापेमारी में अधिकारियों को उसके सेल में कई महंगे सामान और नकदी मिली। इस दौरान सुकेश के कब्जे से अधिकारियों ने गुच्ची चप्पल, 80,000 रुपये से ज़्यादा कीमत वाली एक जोड़ी जींस और 1.5 लाख रूपये नकद बरामद किये गये हैं।

सामने आयी तस्वीरों में सुकेश को छापेमारी के बाद रोते हुए देखा गया। सुकेश (Thug Sukesh Chandrasekhar) को हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग के एक नये मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया है। ये मामला रेलिगेयर (Religare) के पूर्व प्रमोटर मालविंदर सिंह की पत्नी के खिलाफ की गयी कथित धोखाधड़ी से जुड़ा है।

बता दे कि दिल्ली की एक अदालत ने उसे धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत नौ दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया है। चंद्रशेखर के खिलाफ ताजा आरोप 3.5 करोड़ रुपये से जुड़े है। मामले में मालविंदर सिंह (Malvinder Singh) की पत्नी जपना ने उन्हें ये पैसे दिये है ताकि उन्हें जेल से निकाला जा सके। सुकेश ने जपना से गृह मंत्रालय का सचिव अजय कुमार भल्ला (Home Secretary Ajay Kumar Bhalla) बनकर बात की थी। सुकेश ने जपना को झांसा दिया था कि इस पैसे का इस्तेमाल उनके पति को छुड़ाने के लिये किया जायेगा।

200 करोड़ रूपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में कुख्यात ठग सुकेश प्रमुख आरोपी है। वो रैनबैक्सी (Ranbaxy) के पूर्व मालिक शिविंदर सिंह (Shivinder Singh) की पत्नी अदिति सिंह (Aditi Singh) को धोखा देने में कामयाब रहा, जबकि वो तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) फिलहाल इस मामले में शामिल वित्तीय लेनदेन की जांच कर रहा है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More