न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): Delhi: आज (6 अप्रैल 2022) तड़के सुबह करीब छह बजे रोहिणी के पास बादली एक्सटेंशन (Badli Extension) में मदर डेयरी के पास एक घर में आग लग गयी। दिल्ली दमकल सेवा (Delhi Fire Service) ने मौके से 8 लोगों को घर से बाहर निकाला। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग (Director Atul Garg) ने मामले पर कहा कि, “सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घर की ऊपरी मंजिल से आठ लोगों को बचाया गया। बचाये गये सभी लोगों को अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि कूलिंग ऑपरेशन (Cooling Operation) जारी है।”
जानकारी के मुताबिक आग बादली एक्सटेंशन के ए-ब्लॉक के गली नंबर 12 में लगी। दमकल की गाड़ी ने घर की ऊपरी मंजिल पर रह रहे लोगों को बचाया। दमकल कर्मियों ने सीढ़ी के सहारे लोगों को नीचे उतारा। घर में हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। बता दे कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल मामले की जांच लगातार जारी है।