नई दिल्ली (शौर्य यादव): Delhi Flood Situation: हाल ही में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि जैसे ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बाढ़ के हालातों में बीते रविवार (16 जुलाई 2023) को सुधार हुआ, भैरों मार्ग समेत कुछ सड़कों को ट्रैफिक के लिये खोल दिया गया। ट्रैफिक एडवायजरी के मुताबिक, आईएसबीटी कश्मीरी गेट (ISBT Kashmere Gate) से तिमारपुर और सिविल लाइन्स (मॉल रोड साइड) तक रिंग रोड मार्ग भी खोल दिया गया है।
इसके अलावा सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर से राजघाट तक रिंग रोड (Ring Road) मार्ग को हल्के वाहनों के लिये खोल दिया गया है। हालांकि शांति वन से मंकी ब्रिज और यमुना बाजार-आईएसबीटी तक रिंग रोड अभी भी बंद है।
ट्रैफिक एडवायजरी में कहा गया कि, “मजनूं का टीला से हनुमान सेतु (Hanuman Setu) तक रिंग रोड बंद है। आईपी कॉलेज से चंदगीराम अखाड़े तक का कैरिजवे भी बंद है। चंदगीराम अखाड़े (Chandgiram Akhara) से शांति वन तक का कैरिजवे कीचड़ की वज़ह से बंद कर दिया गया है क्योंकि इसके खुलने से राहगीरों की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है।”
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक हनुमान सेतु से सलीमगढ़ बाइपास (Salim Garh Bypass) से आईपी फ्लाईओवर (IP Flyover) तक एक कैरिजवे खोल दिया गया है। निज़ामुद्दीन (Nizamuddin) जाने वाले यात्री इस सड़क का इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही अक्षरधाम सेतु लूप के जरिये आईपी फ्लाईओवर से विकास मार्ग तक बाएं मुड़ सकते हैं।
इसके अलावा मुकरबा से वजीराबाद तक आउटर रिंग रोड के दोनों कैरिजवे खोल दिये गये हैं। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि पुश्ता से शमशान घाट तक का पुराना लोहे का पुल भी खोल दिया गया है, जबकि आईएसबीटी कश्मीरी गेट बंद है।
ट्रैफिक एडवायजरी में आगे कहा गया कि, “सिंघु, टिकरी, रजोकरी, बदरपुर, चिल्ला, गाजीपुर, लोनी, अप्सरा और भोपुरा बॉर्डर (Apsara and Bhopura Border) समेत दिल्ली की कई सीमाओं से भारी माल वाहनों की एन्ट्री पर फिलहाल के लिये बैन लगा दिया गया है। आवश्यक वस्तुओं और राहत सामग्री ले जाने वाले वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं है।”
दिल्ली यातायात पुलिस ने प्रशासन की ओर से जारी हाई अलर्ट के मद्देनजर लोगों को निचले और डूब के इलाकों में ना जाने की सलाह दी गयी है।