न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): आज दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने ओखला मंडी में कोरोना टेस्टिंग कैंप लगाया। जहां रोजाना एंटीजन और आरटी-पीसीआर दोनों ही टेस्ट किये जायेगें। कैंप में काम कर रहे है दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के मुताबिक टेस्टिंग कैंप रोज सुबह 6 बजे शुरू हो जाता है। एक दिन के भीतर 200 एंटीजन और 100 आरटी-पीसीआर सैंपल इकट्ठे किये जाते है।
इस कैंप का आयोजन करने के पीछे केजरीवाल सरकार का मकसद कॉन्टेक्ट ट्रैसिंग कर इंफेक्शन की कड़ियों को जानना है। दिल्ली की जनता इस शानदार पहल (Great Initiative) का खुलकर समर्थन कर रही है। आज (15 जून 2021) टेस्टिंग की कवायद के दौरान एक शख़्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जो कि कोरोना वैक्सीन की एक खुराक ले चुका था।
दूसरी ओर ओखला मंडी के दुकानदार (Shopkeepers of Okhla Mandi) और आढ़ती लॉकडाउन में दी गयी ढील को उम्मीद के तौर पर देख रहे है। जो कि उनकी कारोबार बढ़ायेगी। इसके साथ ही मंडी प्रबंधन और दुकानदार मंडी में आने वाले ग्राहकों से लगातार मास्क पहनने की अपील कर रहे है। अगर किसी के पास मास्क नहीं है तो उन्हें मौके पर ही मास्क मुहैया करवाया जा रहा है। इसके साथ ही कोविड-प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेसिंग ना मानने वाले लोगों पर मंडी में जुर्माना भी किया जा रहा है।