डेंगू के खिलाफ Delhi Govt. ने शुरू किया खास अभियान

न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): आज (22 सितंबर 2022) दिल्ली सरकार (Delhi Govt.) ने शहर में डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए ’10 हफ्ते, 10 बजे 10 मिनट’ अभियान शुरू किया। इस मौके पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार डेंगू (Dengue) के प्रकोप से लड़ने के लिये पूरी तरह से तैयार है। पिछले साल की तरह, हमने दिल्ली से डेंगू के मामलों को खत्म करने के लिये फिर से ’10 हफ्ते-10 बजे-10 मिनट’ अभियान शुरू किया है।

जैन ने लोगों से अपील की कि वे हर रविवार दस हफ़्तों तक दिन में 10 बजे दस मिनट का समय देकर अपने घरों के आसपास रुके हुए पानी को साफ करें। ताकि मच्छरों के प्रजनन (Breeding Of Mosquitoes) से बचा जा सके। उन्होनें बताया कि पिछले साल सितंबर में 188 मामलों के मुकाबले में इस साल के सितंबर महीने में अब तक दिल्ली में 87 डेंगू के मामले सामने आये हैं।

दिल्ली में सरकारी कार्यालयों के परिसरों में मच्छरों के प्रजनन की जांच के बारे में जैन ने कहा कि अगर किसी कार्यालय में लार्वा (larva) पाये जाते हैं तो उनका चालान किया जायेगा। इस बारे में सभी विभाग प्रमुखों को अपने-अपने कार्यालयों में अतिरिक्त सतर्क बरतने को कहा गया है।

संभावित कोविड​​​​-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लोगों से कोविड​​​​-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की भी अपील की ताकि हालातों को नियंत्रण में रखा जा सके। इस मामले पर उन्होनें कहा कि, बीते मंगलवार (21 सितंबर 2022) दिल्ली में कोरोना के कुल 39 मामले सामने आये। इस दौरान संक्रमण दर (Infection Rate) 0.6 प्रतिशत दर्ज की गयी। इसलिये मैं सभी से सामाजिक दूरी (Social Distance) बनाये रखने और मास्क पहनने का अनुरोध करता हूं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More