नई दिल्ली (निकुंजा वत्स): दिल्ली सरकार (Delhi Govt.) ने बुधवार (1 दिसंबर 2021) को पेट्रोल पर वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) 30 फीसदी से घटाकर 19.40 फीसदी कर दिया। ये फैसला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत लगभग 8 रुपये सस्ती होने की संभावना है। नई दरें (New Rates) आज आधी रात से लागू हो जायेगी।
इस साल दिवाली की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने देश भर में खुदरा कीमतों (Retail Prices) को कम करने के लिये पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क (Excise duty) में कटौती की। कई राज्य इससे पहले ही पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती कर चुके हैं।