Delhi Lockdown: एक जून से शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया, जानिये बड़ी बातें

न्यूज डेस्क (निकुंजा वत्स): बीते रविवार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे लॉकडाउन (Delhi Lockdown) को 31 मई 2021 तक बढ़ाने का ऐलान किया। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर नए कोरोना के मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा तो इसके बाद अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। सीएम केजरीवाल ने कहा, “अगर आने वाले सप्ताह में इंफेक्शन के मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा तो हम अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करेंगे। हम एक बार में सभी चीजें नहीं खोलेंगे, लेकिन चरणबद्ध तरीके से गतिविधियों को खोलेंगे।”

अनलॉक प्रक्रिया 1 जून 2021 से चरणबद्ध तरीके से सीमित प्रतिबंधों के साथ शुरू हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सरकार दैनिक कोरोना मामलों की संख्या में गिरावट और राजधानी में घटती पॉजिटिविटी दर को मद्देनज़र रखते हुए अनलॉक प्रक्रिया शुरू करने पर चर्चा कर रही है।

अनलॉक के पहले चरण में उम्मीद की जा रही है कि सरकार कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) से जुड़ी दुकानों को खोलने की अनुमति देगी, जैसे हार्डवेयर की दुकानें, एसी, मोबाइल और अन्य वस्तुओं के रखरखाव और मरम्मत की दुकानें। हालांकि अभी मॉल, स्पा और जिम को खोलने पर दिल्ली सरकार की ओर से सहमति नहीं बना पायी है।

दिल्ली में पिछले 3 दिनों से रोजाना आने वाले एक्टिव कोरोना मामलों की तादाद सिर्फ 1500-1600 है। रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि, “अब कोरोना की लहर कमजोर पड़ती दिख रही है। हम अभी तक महामारी से नहीं जीते हैं लेकिन हम लहर पर काबू कर सकते हैं। 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 2.42 फीसदी से नीचे है। पहले दिल्ली में प्रतिदिन 28,000 कोरोना के मामले दर्ज किये जाते रहे। अब 24 घंटों में हमने 1600 मामले दर्ज किये हैं।”

कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच दिल्ली में इस साल 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया। जिसे दिल्ली सरकार ने सिलसिलेवार ढंग से 31 मई तक बढ़ाया। इस बीच आज आये स्वास्थ्य बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को 1,491 नये कोरोनो वायरस मामले सामने आये। इसी दौरान 130 मौतों के साथ पॉजिटिविटी रेट 1.93 प्रतिशत रहा।  राजधानी में ये लगातार चौथा दिन है, जब रोजाना आने वाले मामले 2,000 से नीचे रहे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More