Delhi MCD Chaos: मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा रेखा गुप्ता के खिलाफ होगी कार्रवाई, आप का दावा BJP नहीं पचा पा रही है हार

नई दिल्ली (ओंकारनाथ द्विवेदी): नई दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने बीते बुधवार (22 फरवरी 2023) को एमसीडी (Delhi MCD) हाउस में हुए हंगामे को लेकर बीजेपी की रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) के खिलाफ कार्रवाई का संकल्प लिया। ओबेरॉय (Mayor Shelly Oberoi) ने आरोप लगाया कि स्थायी समिति के चुनाव के दौरान कुछ भाजपा पार्षदों ने मतपेटी फेंक दी और मतपत्र फाड़ दिये। उन्होंने दावा किया कि यहां तक कि उन पर भी भाजपा पार्षदों ने हमला किया, जिन्होंने सदन के वेल का घेराव किया था, जिसकी वज़ह से सदन को 13 बार स्थगित करना पड़ा।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सदस्य रेखा गुप्ता और अमित नागपाल (Amit Nagpal) ने गुंडागर्दी की और उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। सदन में भाजपा का व्यवहार असंवैधानिक है। बता दे कि ओबेरॉय ने रेखा गुप्ता को 34 मतों से हराया और दिल्ली में पहली आम आदमी पार्टी की मेयर बनी। दोनों पार्टियों के कई सदस्यों ने बुधवार की रात एक-दूसरे के साथ मारपीट की और यहां तक कि एक-दूसरे पर प्लास्टिक की बोतलें भी फेंकी।

सदन की कार्यवाही आज (23 फरवरी 2023) सुबह 10 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी। मामले पर आप सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने कहा कि बीजेपी अपनी हार पचा नहीं पा रही है।

इसी क्रम में आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि, “जब बीजेपी ने गुंडागर्दी का सहारा लिया तो स्थायी समिति के लिये 47 वोट पहले ही डाले जा चुके थे। इस तरह से चुनाव कभी नहीं हो सकते। क्या होगा अगर बीजेपी 100 वोटों के बाद फिर से गुंडागर्दी का सहारा ले और उन्हें अमान्य मानने के लिये कहे।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More