न्यूज़ डेस्क (शौर्य यादव): कोरोना महामारी के चलते तकरीबन पांच महीनों के लंबे इंतज़ार के बाद आज से दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) यात्रियों की सुविधा के लिए दुबारा शुरू कर दी गयी है। फिलहाल आज येलो लाइन (समयपुर बादली से गुरूग्राम हुड्डा सिटी सेंटर) को खोला गया है। मेट्रो की इस कवायद से दिल्ली सहित एनसीआर के कई लोगों को भारी राहत मिलने की उम्मीद है। लेकिन मेट्रो को दुबारा शुरू करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporaiton) ने कड़ी कोरोना गाइड लाइन्स और स्टैंर्डंड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल्स (Corona Guide Lines and Standard Operating Protocols) जारी किये है। जिनका पालन यात्रियों द्वारा ना किये जाने पर उन्हें मेट्रो में यात्रा करने से रोका जा सकता है।
डीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक यात्रा करने से पहले सभी यात्री ये पता कर ले कि, कौन सा गेट यात्रियों के लिए खोला गया है। अमूमन हर मेट्रो स्टेशन पर चार से पांच गेट होते है। लेकिन मौजूदा गाइड लाइन्स के तहत मेट्रो सिर्फ एक ही गेट से यात्रियों को अन्दर बाहर आने जाने की इज़ाज़त देगी। ज्यादातर मेट्रो स्टेशनों पर एक ही गेट को खोला जायेगा। मात्र कश्मीरी गेट (Kashmiri Gate Metro Station) पर दो द्वारों (गेट संख्या 7 और 4) को मुसाफिरों की सहूलियत के लिए खोला जायेगा।
इस दौरान प्रत्येक स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal screening) की सुविधा रहेगी। जिन लोगों के शरीर का तापमान ज़्यादा और इंफेक्शन के लक्षण मिलेगें उन्हें सफर करने से रोका जायेगा। स्टेशन परिसर और कोच के अन्दर सभी यात्रियों को दो गज की दूरी वाले फॉर्मूले का पालन करना होगा। मेट्रो की ओर से भी यात्रियों को कम सामान लेकर सफर करने की सलाह जारी की गयी है। साथ ही कुछ स्टेशन पर ऑटो सैनिटाइजर डिस्पेंसर्स और स्वचालित थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्ध करवायी गयी है। रात के समय आखिरी ट्रेन 10 बजे चलेगी। इस दौरान कोच एसी का तापमान 24 से 28 डिग्री के बीच रखा जायेगा।
सफर करने से पहले जान ले, ये अहम बातें
- खांसी, बुखार और जुकाम के लक्षण होने पर मेट्रो में सफर करने से बचे। सफर के बीच उन चीज़ों को छूने से बचे जिनकी सतह पर वायरस हो सकता है। (जैसे रेलिंग, लिफ्ट के बटन इत्यादि)
- मेट्रो की परिचालन फ्रिक्वेंसी (Metro’s operating frequency) सामान्य तरीके से काम करेगी। मौजूदा वक्त में एक ट्रेन से दूसरी ट्रेन के बीच 5.30 से 06:00 का गैप हो सकता है। सफर करने से पहले स्टेशनों पर सुरक्षा जांच और कोरोना गाइड लाइन्स का पालन करने में अतिरिक्त समय लग सकता है। इसलिए घर से अतिरिक्त समय लेकर गंतव्य के लिए निकले।
- प्रत्येक कोच में 50 यात्रियों के सफर करने की संख्या निर्धारित कर दी गयी है। अगर मेट्रो कोच में मुसाफिर की तादात बढ़ती है तो उन्हें सफर करने से रोका जा सकता है। लिफ्ट और एस्केलेस्टर (Elevators and escalators in the metro station) का इस्तेमाल भी पहले के मुकाबले कम लोगों को करने दिया जायेगा।
- मेट्रो के वे सभी स्टेशन जिनके पास कंटेनमेंट जोन (Containment Zone near Metro Station) है। वहां पर मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रखे जायेगें। साथ ही उन स्टेशनों पर मेट्रो रूकेगी नहीं। यात्रियों को असुविधा ना हो, इसके लिए इससे जुड़ी जानकारी मेट्रो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर साझा करेगा (Delhi Metro will share information on its social media platform and website) किसी स्टेशन अगर निर्धारित पैमाने से ज़्यादा भीड़ इकट्ठी हो गयी हो तो, वहां पर भी ट्रेन को रोका नहीं जायेगा।