न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली (South-West Delhi) की उत्तम नगर विधानसभा के तहत मोहन गार्डन वॉर्ड 25-एस के एच ब्लॉक में विधायक नरेश बाल्यान (Naresh Balyan) और RWA प्रधान पूनम वर्मा (Poonam Verma) के अथक प्रयासों से गंदे पानी की समस्या हल होने जा रही है। बता दें कि 16 साल पुरानी पाइप लाइन होने के कारण स्थानीय निवासिय लम्बे समय से गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे थे।
खराब पानी आने के कारण इलाके के लोगों में डायरिया (Diarrhea) और टायफाइड (Typhoid) का खतरा लगातार बना हुआ था। मामले पर संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय rwa अध्यक्ष नेत्री पूनम वर्मा ने विधायक नरेश बाल्यान का ध्यान इस ओर खींचा जिसके बाद पाइप लाइन बदलने के टेंडर तुरन्त जारी कर दिया गया। लॉकडाउन होने के कारण पाइप लाइन बदलने का काम शुरू नहीं हो पा रहा था लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही आखिरकर ये काम शुरू हो गया।
इस मौके पर नरेश बाल्यान और पूनम वर्मा की मौजूदगी में आम लोगों से नारियल फोड़कर इस कार्य का शुभारंभ करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक नरेश बाल्यान ने कॉन्ट्रेक्टर को एक महीने के भीतर नई पाइप लाइन बिछाने के साथ ही रिपेयरिंग का काम भी करने के निर्देश दिये। उन्होनें TNN से कहा कि, इससे इलाके के लोगों भारी राहत मिलेगी। लॉकडाउन खुलने से कई और भी जनहित से जुड़े काम जल्द ही पूरे कर लिये जायेगें।
पूनम वर्मा ने कहा कि, काम किया है, काम करेगें, काम से ही हमारी पहचान है। इलाके समस्याओं को पूरा निष्ठा से सुलझाना हमारी प्राथमिकता रही है।
मौके पर मौजूद दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के अधिकारीयों ने भी TNN से बात करते हुए बताया कि पिहले लाइन ख़राब होने के कारण स्थानीय निवासी गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे थे। लेकिन अब विधायक नरेश बाल्यान और RWA प्रधान पूनम वर्मा के प्रयासों द्वारा नई लाइन डालने का कार्य शुरू हो गया जिससे की जल्द ही क्षेत्रवासियों को गंदे पानी की समस्या से राहत मिलेगी।
स्थानीय निवासी रमनजीत आहलूवालिया ने इस मौके पर इलाके के लोगों से थोड़ी धीरज धरने की अपील की। ताकि नई पाइप लाइन डलने का काम बेहतर ढंग से हो सके। कुछ इसी अन्दाज़ में स्थानीय निवासी सुनील सातिया ने इलाके के लोगों से सहयोग और धैर्य की अपील की। जिससे कि ये काम जल्द ही सुचारू ढंग से पूरा हो जाये।