बारिश से Delhi NCR का निकला दम, कई जगह हुआ जलभराव

नई दिल्ली (शौर्य यादव): नोएडा समेत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के कई हिस्सों में शुक्रवार (20 अगस्त 2021) देर रात से ही तेज बारिश हो रही है। जिससे आज शनिवार (21 अगस्त 2021) को तापमान में भारी गिरावट आयी। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को मध्यम बारिश/गरज के साथ आम तौर पर बादल छाये रहेंगे

इसी के साथ प्रगति मैदान, आईटीओ, लाजपत नगर, जंगपुरा समेत दिल्ली के कई हिस्सों से जलभराव की खबर है। आईटीओ में जलभराव (Waterlogging in ITO) के कारण वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है। मामले पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि आजाद मार्केट अंडरपास 1.5 फीट जलभराव के कारण बंद कर दिया गया है, साथ ही मूलचंद अंडरपास पर जलभराव के कारण यातायात की आवाजाही प्रभावित हुई है।

जलभराव के कारण मिंटो ब्रिज (Minto Bridge) पर भी यातायात को बंद कर दिया गया है। इससे पहले शुक्रवार को आईएमडी ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की थी।आईएमडी ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा कि, “दिल्ली (आयानगर, डेरामांडी), एनसीआर (फरीदाबाद, बल्लभगढ़, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, नोएडा) की कुछ जगहों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ छीटें पड़ेगें।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी (Weather Forecast Agency) ने ये भी बताया कि हरियाणा के सोनीपत, पानीपत और गन्नौर में गरज के साथ हल्की और मध्यम दर्जें की बारिश होगी। दिल्ली एनसीआर के साथ साथ जहांगीराबाद, शिकारपुर, छपरौला, दादरी, सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, बागपत, गुलोठी, खेकरा, शामली, पिलाखुआ, कंधला, बिजनौर, खतौली, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, लोनी-देहात, गाजियाबाद, हस्तिनापुर, चांदपुर, बेल्लारी, कासगंज, बड़ौत, दौराला, मेरठ, मोदीनगर, अलीगढ़ (यूपी) आगरा, चंदौसी, कटरौली, जलेसर, नजीबाबाद और टूंडला के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई।

आईएमडी (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 23 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी भविष्यवाणी की है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More