न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को लक्ष्मी नगर (Laxmi Nagar) के रमेश पार्क इलाके से एक पाकिस्तानी आतंकी (Pakistani terrorist) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकी की पहचान मोहम्मद असरफ उर्फ अली के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक वह फर्जी आईडी के साथ रह रहा था।
उसके पास से एक AK-47 राइफल, एक अतिरिक्त मैगजीन और 60 राउंड कारतूस, एक हथगोला, दो राउंड सहित दो पिस्टल बरामद किए गए।
ख़बरों के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम [Unlawful Activities (Prevention) Act], विस्फोटक अधिनियम (Explosive Act), शस्त्र अधिनियम (Arms Act) और अन्य प्रावधानों के प्रासंगिक प्रावधान लागू किए जा रहे हैं। उसके वर्तमान पते पर तलाशी ली जा रही है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया आतंकी पाकिस्तानी नागरिक है। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला है। उसने जाली दस्तावेजों के जरिए भारतीय पहचान पत्र हासिल किए थे।
गौरतलब है कि दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) ने पिछले हफ्ते शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की थी और इस इनपुट के मद्देनजर आतंकवाद विरोधी उपायों पर चर्चा की थी कि त्योहारी सीजन के दौरान आतंकवादी राष्ट्रीय राजधानी को निशाना बना सकते हैं।