Delhi Police ने किया फर्जी ऑनलाइन एक्ज़ाम सॉल्विंग मॉड्यूल का भंडाफोड़

नई दिल्ली (प्रियंवदा गोप): दिल्ली पुलिस (Delhi Police) स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (Intelligence Fusion and Strategic Operations-IFSO) यूनिट ने फर्जी ऑनलाइन परीक्षा सॉल्विंग मॉड्यूल (Fake Online Exam Solving Module) का भंडाफोड़ किया। बताया जा रहा है कि अब तक 6 बार ये फर्जी एक्जाम करवाये जा चुके थे। डीसीपी (आईएफएसओ) केपीएस मल्होत्रा के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में से एक राज तेवतिया की गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का नकद इनाम है और सीबीआई को उसकी लंबे समय से तलाश थी।

पुलिस ने कहा कि विभिन्न परीक्षा पोर्टलों (Exam Portals) तक पहुंच हासिल करने के लिये गिरोह रूसी हैकर्स (Russian hackers) का भी इस्तेमाल किया करते थे। मामले में मुंबई, दिल्ली, गुड़गांव और जयपुर में छापेमारी की गयी, इस दौरान 15 लैपटॉप और 9 मोबाइल फोन जब्त किये गये।

पुलिस ने कहा कि इस मॉड्यूल में रिमोट एक्सेस (Remote Access) के जरिये एक्ज़ाम में सेंधमारी की जाती थी। जिसका आसानी से पता नहीं चलता था। तेवतिया रूसी हैकर्स के संपर्क में था और साल 2018 में उसने रूस का दौरा भी किया था। रूसी हैकर्स लॉकडाउन के दौरान में उसके साथ थे।

गिरोह ने एक प्रतिष्ठित आईटी कंपनी द्वारा विकसित ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली (Online Examination System) को डिस्टेंस मोड से एक्सेस (Access through distance mode) करने के लिये टूल डेवलप किया है। गिरोह के लोगों ने लैब मालिकों के साथ मिलीभगत की, लैन के जरिये टूल इंस्टॉल किया और बाद में रिमोट एक्सेस के जरिये सिस्टम को एक्सेस किया। उन्होंने इस मकसद के लिये कई ऑनलाइन परीक्षा लैब (Online Test Lab) भी खोली है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More