न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बीते सोमवार (21 सितंबर 2021) को एक 22 वर्षीय सिविल डिफेंस वॉलंटियर (Civil Defence Volunteer) मुकुल वर्मा को दक्षिण दिल्ली में एक महिला की सोने की चेन छीनने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि चेन को कथित तौर पर पिघलाने वाले सुनार राकेश वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि नेबली गांव नेब सराय (Neb Sarai) निवासी एक महिला ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने कहा था कि बीते शुक्रवार (17 सितंबर 2021) दोपहर को बाइक सवार एक शख़्स ने राजू पार्क इलाके में हनुमान मंदिर के पास सड़क पर उसकी सोने की चेन छीन ली।
जिसके बाद इस मामले पर नेब सराय पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान आरोपी को पकड़ने के लिये दिल्ली और गाजियाबाद में कई जगहों पर दबिश दी गयी। पुलिस ने सोमवार (20 सितंबर 2021) शाम को संगम विहार निवासी मुकुल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने चेन छीनकर राकेश वर्मा को बेच दी थी। जिसके बाद संगम विहार (Sangam Vihar) में ज्वैलरी की दुकान चलाने वाले राकेश वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से पिघली हुई चेन भी बरामद कर ली गयी।