नई दिल्ली (मृत्युजंय झा): दिल्ली (Delhi) उच्च न्यायालय के बाहर आज (29 सितंबर 2021) एक 30 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। दिल्ली पुलिस ने कहा कि मृतक कांस्टेबल गेट नंबर तीन के बाहर तैनात था, जहां वो मृत पाया गया।
इस मामले पर नयी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त दीपक यादव (Deputy Commissioner of Police Deepak Yadav) ने कहा कि, "हमें जानकारी मिली थी कि अलवर के रहने वाले 30 वर्षीय कांस्टेबल ने अपनी सर्विस राइफल (Service Rifle) से खुद को गोली मार ली है। उसे मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया। वो आज सुबह ही ड्यूटी पर आया था। उसकी तैनाती दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) के गेट नंबर 3 के पास थी।"
यादव ने आगे कहा कि मौके से कोई सुसाइड नोट (Suicide note) बरामद नहीं हुआ है और ये पता लगाने के लिये जांच की जा रही है कि मृतक कांस्टेबल किन हालातों ये कदम उठाने को मजबूर हुआ। फिलहाल मामले की तह तक जाने के लिये छानबीन और जांच जारी है।