नई दिल्ली (वृंदा प्रियदर्शिनी): दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने महेंद्र पार्क पुलिस स्टेशन के अंदर छेड़छाड़, मारपीट करने और पुलिस जांच में बाधा डालने के लिये पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। दिल्ली पुलिस को 18 नवंबर को महेंद्र पार्क पुलिस स्टेशन (Mahendra Park Police Station) में दो पुरूषों के खिलाफ छेड़छाड़ के मामले में एक महिला से पीसीआर कॉल मिली थी।
आरोपियों की पहचान महेंद्र पार्क (Mahendra Park) निवासी अनिल और रवि शर्मा के तौर पर हुई, जिन्होंने कथित तौर पर शिकायतकर्ता से छेड़छाड़ की थी। आरोपी अनिल दिल्ली पुलिस का जवान है, जो कि आजादपुर मेट्रो स्टेशन (Azadpur Metro Station) पर तैनात है। आरोपी अनिल को शिकायतकर्ता महिला और एक अन्य आरोपी के साथ थाने लाया गया और जांच के दौरान शिकायतकर्ता गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान अनिल महेंद्र पार्क थाने के एसएचओ से भी मारपीट की।
मामले में दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा कि, “महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में पुलिस कर्मचारियों ने शिकायतकर्ता से पूछताछ की और अचानक आरोपी अनिल ने थाने के अंदर महिला शिकायतकर्ता को गाली देना शुरू कर दिया। पुलिस स्टाफ ने अनिल को शांत करने की कोशिश की, लेकिन उसने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों के साथ जमकर बदसूलकी की। एसएचओ महेंद्र पार्क ने भी आरोपी को शांत करने की कोशिश की और शिकायतकर्ता का बयान दर्ज करने के लिये उसे दूर ले जाने की कोशिश की, लेकिन अनिल ने किसी की बात नहीं मानी और एसएचओ/पीएस महेंद्र पार्क के साथ मारपीट की।”
पुलिस ने आगे कहा कि, “मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों की मदद से आरोपी अनिल पर काबू पाया गया और बाद में पता चला कि अनिल दिल्ली पुलिस का जवान है, जो कि आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर तैनात है।”
बता दे कि दिल्ली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ बदसलूकी और मारपीट करने के मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले की पुलिस की जांच चल रही है।