न्यूज डेस्क (निकुंजा वत्स): आज तड़के सुबह पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में पुलिस (Delhi Police) और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने मौके पर ही दो बदमाशों को मार गिराया। बदमाशों की ओर से हुई जवाबी कार्रवाई में पुलिस के 2 जवान भी बुरी तरह जख्मी हो गये। दिल्ली पुलिस के मुताबिक ढ़ेर किये गये दोनों बदमाश हिस्ट्रीशीटर (History Sheeter) थे। जिनकी लंबे समय से तलाश चल रही थी।
मारे गए बदमाशों का नाम आमिर और राजमन बताया जा रहा है। राजमन रोहिणी में और अमीर लोनी में रहते था। दिल्ली पुलिस को मिली खुफिया जानकारी (Intelligence Information) के मुताबिक दोनों ही खजूरी खास इलाके में एक मकान में छिपे हुए थे। मुख़बिर की जानकारी के आधार पर जब पुलिस ने इलाके में दबिश दी तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस में ज़वाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया।
मुठभेड़ के बाद तलाशी के दौरान मारे बदमाशों के पास से दो पिस्टल, जिंदा कारतूस (live cartridges) और डेढ़ लाख रुपए की नकदी भी बरामद की गयी। माना जा रहा है कि दोनों ही यहां किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। दिल्ली पुलिस बदमाशों का पीछा बेगमपुर से करते हुए खजूरी पहुंची थी। जहां स्थानीय पुलिस की मदद से ऑपरेशन चलाया गया जिसके बाद दोनों बदमाशों को एनकाउंटर (Encounter) में मारा गिराया गया।