Delhi Police का अनोखा अन्दाज़ा, उत्तर नगर इलाके में गांधीगिरी के साथ चलाया Corona जागरूकता अभियान

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के उत्तर नगर इलाके में पुलिस का अनोखा अन्दाज़ देखने को मिला जहां उत्तम नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गांधीगिरी के साथ कोरोना (Corona) जागरूकता मुहिम छेड़ी। डीसीपी संतोष मीणा के सकुशल निर्देशन में नुक्कड़ नाटक के जरिये स्थानीय लोगों को कोरोना के खतरे, बचाव और सावधानियों के बारे में जागरूक किया गया।

इस नुक्कड़ नाटक के दौरान डाबड़ी पुलिस थाने में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत साहिल ने यमराज का किरदार निभाया। यमराज की ड्रेस पहनकर उन्होनें लोगों को “घर पर रहें सुरक्षित रहें”, “2 गज की दूरी मास्क है जरूरी” और “स्वास्थ्य को जोखिम में न डालें- टीका लगवाएं” का संदेश दिया।

बता दें कि इस मौके पर मोहन गार्डन वॉर्ड 25 एस से समाजसेविका और पुलिस मित्र पूनम वर्मा ने अपने आठ नन्हें सिपाहियों की मदद से उत्तम नगर टर्मिनल पर इस नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। नुक्कड़ नाटक के जरिये दिल्ली पुलिस की इस मुहिम में पूनम वर्मा (Poonam Verma) ने लोगों का जागरूक करने में मदद की। गौरतलब है कि पूनम वर्मा हाल ने ही में इस नुक्कड़ नाटक का आयोजन अपने वॉर्ड 25 एस में लोगों को जागरूक करने के लिये कर चुकी है। साथ ही उन्होनें बीते साल 2020 से ही महामारी के फैलने से लेकर अब तक इलाके में राहत सामग्री वितरण, मेडिकल कैंप और जागरूकता अभियान की कमान संभाल रखी है।

डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा (Santosh Kumar Meena) ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा चलायी गयी इस मुहिम के दौरान गैरजरूरी तौर पर घूम रहे लोगों को पुलिस ने जुर्माना लगाने के बजाय गांधीगिरी का इस्तेमाल करते हुए गुलाब का फूल दिया साथ ही उन्हें कोविड गाइडलाइन का पालन करने की भी हिदायत दी।

आगे डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि इस दौरान द्वारका पुलिस ने करीब 258 लोगों का गुलाब देकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की नसीहत दी साथ ही उत्तम नगर बस टर्मिनल पर पुलिस ने 45 व्यक्तियों को फूलों के साथ सैनेटाइज़र, फेसशील्ड और मास्क भी बांटे।

दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर तैनात स्वयंसेवकों को भी गुलाब देकर उनका हौंसला बढ़ाया। कोरोना गाइडलाइन, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन की जागरूकता को लेकर दिल्ली पुलिस के इस अतरंगी अन्दाज़ को स्थानीय लोगों ने जमकर सराहा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More