नई दिल्ली (एकता सहगल): राजधानी दिल्ली (Delhi) में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले दिल्लीवासियों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे है। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना के 1,500 से अधिक मामले देखने को मिले जो कि बीते तीन महीने में सबसे उच्च स्तर पर है। एक बार फिर से गति पकडती महामारी पर लगाम लगाने के लिए जहाँ एक ओर केंद्र सरकार, राज्य सरकार और प्रशासन, आम जनता को COVID-19 की गाइडलाइन्स और नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए जागरूक कर रहा है वहीँ समाज से जुड़े लोग भी क्षेत्रीय स्तर पर लोगो को महामारी के प्रति सचेत कर रहे है।
इसी कड़ी में पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लक्ष्मी विहार में आरडब्ल्यूए मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग की अगुवाई रेजिडेंट वेलफेयर असोसिएशन के अध्यक्ष युद्धवीर सिंह (Yudhvir Singh) और संयुक्त सचिव अनुज गुप्ता की अगुवाई में हुई। सामाजिक कार्यकर्ता और आप नेत्री पूनम वर्मा (Poonam Verma) को भी इस मीटिंग के दौरान मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया। इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगो को कोरोना महामारी के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए सचेत करने के साथ-साथ वैक्सीन के बारे में भी जागरूक करना था। मीटिंग के दौरान स्थानीय लोगो के साथ आम जन-समस्या और उसके निवारण पर भी चर्चा की गई।
इस मौके पर इलाके के कई लोगों ने आरडब्ल्यूए अध्यक्ष युद्धवीर सिंह चौहान के सामने जनसमस्यायें रखी जिन पर काफी गंभीरता से विचार कर जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये गये। मीटिंग के दौरान इलाके में काफी तेजी से बढ़ रही नाइजीरिया मूल के लोगों की तादाद पर गंभीर चिंता जाहिर की गयी। मामले की संजीदगी को भांपते हुए मोहन गार्डन थाना प्रभारी को इस बाबत ज्ञापन सौंपने की बात कही गई।
सामाजिक कार्यकर्ता और आप नेत्री पूनम वर्मा ने भी जहाँ एक और स्थानीय लोगो की जन-समस्या के बारे में चर्चा की वहीँ लोगो को बढ़ते कोरोना महामारी के प्रति भी जागरूक किया। आप नेत्री ने लोगो से “दो गज कि दूरी” का कड़ाई से पालन करने की अपील की। पूनम वर्मा ने 45 वर्ष से ऊपर के आयु के लोगो से वैक्सीन लगवाने की भी अपील की। वर्मा ने स्थानीय लोगो से कहा कि, “भारत में निर्मित वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित होने के साथ-साथ प्रभावी भी है इसलिए जिन लोगो कि आयु 45 वर्ष या उससे अधिक है वह 1 अप्रैल से वैक्सीन का टिका लगवा सकते है।
मीटिंग के द्वारा आप नेत्री पूनम वर्मा ने इलाके के लोगों को आश्वासन दिया कि, आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक और अरविंद केजरीवाल सरकार के माध्यम से जो भी जरूरी सहायता होगी उसे तत्काल प्रभाव से मुहैया करवाया जायेगा।
बता दें कि केंद्र सरकार ने ये ऐलान किया है है कि कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 45 वर्ष या उससे अधिक है वो 1 अप्रैल से कोरोना का टिका लगवा सकता है। इससे पहले टीकाकरण 60 वर्ष आयु या उससे अधिक आयु के लोगो को ही किया जा रहा था। लेकिन 45 वर्ष तक की आयु के वो लोग जो किसी गंभीर या लम्बी बीमारी जैसे डायबिटीज, रक्तचाप या हृदय रोग जैसी किसी भी अन्य बीमारी से ग्रस्त है, उहें छूट दी गई थी।
मीटिंग की समाप्ति पर संयुक्त सचिव अनुज गुप्ता ने दावा किया कि, इलाके के लोगों की सुरक्षा, खुशहाली, जनसमस्याओं और सामाजिक सरोकार को देखते हुए आगे भी इस तरह की मीटिंग्स का आयोजन किया जायेगा साथ ही जरूरी होने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों भी इन बैठकों में शामिल किया जायेगा। गौरतलब है कि मीटिंग के दौरान केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का कड़ाई से पालन किया गया।
मीटिंग के दौरान निर्मल गुप्ता, सत्येन्द्र शर्मा, अम्बा दत्त शर्मा, जसपाल भारद्वाज, राजेश गोयल, नत्थी राठौर, श्याम सुंदर राठौर, चाँद सिंह, यतेन्द्र नाथ सिंह, कमल राठौर,राम कुमार वर्मा, मनीराम, सुरेन्द्र शर्मा, सुभाष यादव, सतीश यादव, सुनील कुमार, कैलाश, राजेश जैन आदि भी मौजूद रहे।