Delhi Sexual Assault: दिल्ली पुलिस का दावा, शाहदरा के कस्तूरबा नगर में पीड़िता की छोटी बहन को भी किया गया था प्रताड़ित

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): बीते रविवार (30 जनवरी 2022) पूर्वी दिल्ली से चौंकाने वाला मामला सामने आया था। जहां 20 वर्षीय लड़की ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोसियों ने उसका किडनैप कर उसके साथ गैंग रेप किया और कॉलोनी में उसे सड़कों पर घुमाया (Delhi Sexual Assault)। बता दे कि इसी लड़की बड़ी बहन से कुछ दिन पहले कुछ इसी तरह की वारदात को अंज़ाम दिया गया था। जिसका वीडियो वायरल (Viral Video) होने पर सनसनी का माहौल बन गया। मामले ने जब तूल पकड़ा तो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन अब ठीक उसी तर्ज पर पीड़िता के साथ हरकत की गयी।

छोटी बहन ने रविवार को आरोप लगाया है कि उसकी बड़ी बहन की घटना से कुछ दिन पहले उसके हमलावरों ने भी उसके साथ मारपीट की थी। शाहदरा के पुलिस उपायुक्त आर.साथियासुंदरम (Shahdara Deputy Commissioner of Police R.Sathiyasundaram) के मुताबिक, छोटी बहन अपनी शिकायत के साथ आगे आयी, जब पुलिस ने अभियुक्तों गिरफ्तार किया, उसने आरोप लगाया कि उसकी बहन के हमलावरों द्वारा उसे भी परेशान किया गया, छेड़छाड़ की गयी और उसकी पिटाई की गयी।

पुलिस ने कस्तूरबा नगर (Kasturba Nagar) में चौंकाने वाली घटना की पीड़िता की 18 वर्षीय छोटी बहन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आठ महिलाओं, एक पुरुष और तीन किशोरों समेत हमलावरों के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया है, जिन्हें पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। बता दे कि छोटी बहन की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत छेड़छाड़, शारीरिक हमला और आपराधिक गतिविधि (Physical Assault and Criminal Activity) की धाराओं के तहत दूसरा मामला भी दर्ज कर लिया है।

शाहदरा के पुलिस उपायुक्त आर.साथियासुंदरम ने कहा कि पुलिस पहले ही आठ महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार कर चुकी है और बड़ी बहन के खिलाफ अपराध में उनकी कथित भूमिका के लिये तीन नाबालिग लड़कों को भी हिरासत में लिया गया।

शिकायत में छोटी बहन ने आरोप लगाया है कि 19 जनवरी को उस पर हमलाकर पीटा गया और उनके ऑटो में भी आग लगा दी गयी। डीसीपी से अपनी शिकायत का हवाला देते हुए छोटी बहन ने कहा कि उन्होनें ऑफिस पर भी हंगामा किया जिसके वज़ह उसे अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी।

पीड़िता ने कहा कि- जब मैं घर पर रहती हूं तो उनकी (आरोपी) औरतें आती हैं और मुझे पीटती हैं। जब मैं बाहर निकलती हूं, तो वो (पुरुष) मुझे परेशान करते हैं। ये लोग कहते हैं कि उन्हें पुलिस को कोई डर नहीं। वो मुझे काम नहीं करने देते। मैं काम नहीं कर पा रही हूँ। कमाई के बगैर मैं कैसे अपना घर चलाऊं। मैं खतरे में हूं। उन्होंने मुझे धमकी दी है।

बता दे कि वारदात बुधवार (26 जनवरी 2022) को शाहदरा के कस्तूरबा नगर में हुई। पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक महिला को किडनैप (Kidnap) कर पहले उसका गैंगरेप (Gang Rape) किया गया। बाद में सिर मुंडाकर उसके चेहरे पर कालिख मलकर उसे जूतों की माला पहनाकर सड़कों पर घुमाया गया।

20 वर्षीय पीड़िता के पति ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे बचाया। पुलिस ने सामूहिक बलात्कार, शारीरिक हमला, यौन उत्पीड़न और आपराधिक साजिश (Sexual Harassment and Criminal Conspiracy) समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की।

पीड़िता की बहन ने बताया कि पिछले साल नवंबर में पड़ोस के एक लड़के ने महिला से प्रेम करने का दावा करते हुए आत्महत्या (Suicide) कर ली थी। उसका परिवार अपने बेटे की मौत के लिये मेरी बहन को दोषी ठहराता है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More