Delhi: इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास तीन बसों की हुई भिड़ंत, कई स्कूली बच्चे घायल

नई दिल्ली (देवव्रत उपाध्याय): नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम (Indira Gandhi Stadium, New Delhi) के पास आज (30 जनवरी 2023) तीन बसों के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम पांच छात्र घायल हो गये। फिलहाल घायल छात्रों को अस्पताल ले जाया गया है और अब वहां उनकी देखभाल की जा रही है। इस बीच हादसे से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता दिखा। शुरूआती जांच में हादसे की संभावित वज़हों के तौर पर बसों में से एक बस के ब्रेक का फेल होना बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं, और फिलहाल आगे की पूछताछ की जा रही है।

भारत में सड़क सुरक्षा

भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) की ओर कम्पाइल आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 में ट्रैफिक से जुड़े हादसों में 1,53,972 लोगों की जान चली गयी, जबकि 3,84,448 लोग घायल हुए। साल 2021 में यातायात दुर्घटनाओं (Traffic Accidents) में 12.6% का इजाफा देखा गया था। यातायात दुर्घटनाओं की वज़ह से मौतों में 16.9 फीसदी और गंभीर चोटों में 10.3 प्रतिशत का सीधा इजाफा देखा गया।

भारत के सड़क परिवहन और सड़क मंत्रालय की ओर से प्रकाशित सालाना रिपोर्ट भारत में सड़क दुर्घटनाएँ – 2021 के मुताबिक, 1,28,825 दुर्घटनायें राष्ट्रीय राजमार्गों (मोटरमार्गों सहित) पर हुईं, 96,382 घटनायें राज्य राजमार्गों पर हुईं, और दूसरे रूटों पर कुल 1,87,225 सड़क हादसे हुए।

साल 2017 में कुल 60,002 लोगों ने देश के रोडवेज पर अपनी जान गंवाई, जिसमें 56,007 अंतरराज्यीय और राज्य की सड़कों पर ये मौतें हुई और 37,963 लोग अन्य मार्गों पर सड़क हादसे में मारे गये। सड़क हादसे में 67% लोग 45 साल से कम आयु के है।

इस रिपोर्ट के नतीज़े राज्य और क्षेत्रीय पुलिस विभागों की ओर से तैयार कैलेंडर-वर्ष के आधार पर और एशिया और प्रशांत के लिए एशिया पैसिफ़िक सड़क दुर्घटना डेटा (एपीआरएडी) के लिये संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग (यूएनईएससीएपी) के तहत मानकीकृत प्रारूपों में पेश की गयी जानकारी पर आधारित हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More