Delhi: ट्यूशन टीचर ने मेमोरी बढ़ाने के लिए दे डाली बच्चों को यह दवा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

न्यूज डेस्क (दीक्षा गुप्ता): हाल ही में पूर्वी दिल्ली (Delhi) में चौंका देने वाली घटना सामने आई है जहां एक ट्यूशन टीचर ने अपनी सनकपन की सारी हदें पार कर डाली, और बच्चों की जिंदगी को दांव पर लगा दिया। गौरतलब है कि ट्यूशन टीचर ने बच्चों के दिमाग को तेज़ करने के लिए उन्हें नॉर्मल सेलाइन (NS) का इंजेक्शन लगा डाला। फिलहाल एक परिवार की ओर से शिकायत मिलने पर पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। और पढ़ें – Kisan Andolan: SHO पर तलवार चलाकर जीप ले भागने वाला, आंदोलनकारी निहंग सिख गिरफ्त में

वीडियो से आया विचार

खबरों की मानें तो 20 वर्षीय आरोपी संदीप ने बताया कि उसने यूट्यूब पर देखा था कि दिमाग की क्षमता को बढ़ाने के लिए नॉर्मल सेलाइन का इस्तेमाल किया जाता है, इसके बाद से ही उसने अपने ट्यूशन के बच्चों पर इस इंजेक्शन का प्रयोग करना शुरू कर दिया।

ख़बर तब जाकर बाहर आई जब ट्यूशन के ही एक विद्यार्थी ने इंजेक्शन लगवाने से इन्कार कर दिया और घर पर जाकर अपने माता-पिता को इसकी सूचना दी। ये भी पढ़ें – Pakistan में फ्रांस का जमकर विरोध, मोहम्मद साहब के कार्टून से जुड़ा मामला

वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपी BA second year का छात्र है जो 6 से 9वीं कक्षा के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करता था।

जब बच्चों की जांच की गई तो उनमें से 5 छात्रों के शरीर में NS की मात्रा पाई गई है। डीएसपी, पूर्वी दिल्ली, दीपक यादव के मुताबिक आरोपी के पास से पुलिस को इंजेक्शन बरामद हुए हैं जिसके बाद IPC की धारा 336 के तहत पुलिस में उसे गिरफ्तार कर लिया है। और पढ़ें – Kisan Andolan: SHO पर तलवार चलाकर जीप ले भागने वाला, आंदोलनकारी निहंग सिख गिरफ्त में

क्या है नॉर्मल सेलाइन?

आपको बता दें कि नॉर्मल सेलाइन एक प्रकार की दवाई है जिसका उपयोग हाइपोबोलेमिया (Hypovolemia) जैसी बीमारी के इलाज में किया जाता है। इसके अलावा इसका उपयोग शरीर में नमक और इलेक्ट्रोलाइट के संतुलन को बनाने में भी उपयोग होता है।

फ़िलहाल आरोपी संदीप को जमानत मिल गई है, लेकिन यह सवाल यह उठता है कि आधी अधूरी जानकारी के साथ बच्चों की जिंदगी के साथ खेलना कहां तक जायज है? ये भी पढ़ें – Pakistan में फ्रांस का जमकर विरोध, मोहम्मद साहब के कार्टून से जुड़ा मामला

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More