नई दिल्ली (प्रियंवदा गोप): Delhi Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आज (23 अप्रैल 2022) सुबह न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में औसत से तीन डिग्री कम है। सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी 44 फीसदी रही।
मौसम विभाग ने दिन के समय तेज हवाओं की भविष्यवाणी की है और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों से पता चला कि सुबह 10 बजे एक्यूआई (AQI) 240 के साथ शहर की वायु गुणवत्ता (Air Quality) ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गयी।