1 अप्रैल से खुलेगा Delhi चिड़ियाघर, कोरोना के कारण एक साल से था बंद

न्यूज डेस्क (एकता सहगल): दिल्ली में नेशनल जूलॉजिकल पार्क (Delhi National Zoological Park) 1 अप्रैल से COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल (Protocol) के साथ खुलने के लिए तैयार है। चिड़ियाघर के अधिकारियों का कहना है कि एक साल से चिड़ियाघर बंद रहने के दौरान उन्होंने जानवरों को बेहतर ढंग से रखने के लिये बुनियादी ढांचे में बड़ा सुधार किया है। 1 अप्रैल से लोगों की आवाज़ाही के लिए चिड़ियाघर प्रशासन ने लोगों के घूमने के लिए खास टाइम स्लॉट तैयार किया है। जिसके तहत लोग सिर्फ ऑनलाइन टिकट खरीदे पायेगें।

बीती जनवरी के दौरान चिड़ियाघर में कई जानवर और पक्षियों में एवियन इन्फ्लूएंजा (avian influenza) टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। इसी बीच ब्राउन फिश उल्लू में बर्ड फ्लू के संदिग्ध लक्षण पाये जाने के बाद उसे गहन निगरानी में रखा गया था। जिसके बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने सिलसिलेवार तरीके से चार सीरलोलॉजिकल सर्वेक्षण किये। जिसकी आखिरी दो रिपोर्टें 17 मार्च को निगेटिव आयी। इसके बाद चिड़ियाघर में निगरानी व्यवस्था को रोक दिया।

इसके अलावा जानवरों की प्रजातियों की तादाद को पिछले साल के मुकाबले 83 से बढ़ाकर 88 कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक अप्रैल के आखिर तक इस संख्या को बढ़ाने की कोशिश और भी तेज की जायेगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More