Democrat tries to reduce Donald Trump’s war-related strength: छीन ली जायेगी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ताकतें ?

नैंसी पेलोसी की अगुवाई में डेमोक्रेट सांसदों ने अमेरिकी संसद के निचले सदन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ज़मकर आलोचना की। डेमोक्रेटिक सांसदों ने मुताबिक जिस तरह से राष्ट्रपति की ताकतों का बेज़ा इस्तेमाल डोनाल्ड ट्रम्प ने किया है, उससे पूरा देश युद्ध के मुहाने पर आ खड़ा हुआ है। राष्ट्रपति की युद्ध संबंधी शक्तियों पर सदन में बहस का लंबा दौर चला। बहस के बाद द हाउस ऑफ रिप्रजेन्टेटिव में 224-194 मतों से राष्ट्रपति की युद्ध संबंधी ताकतों के इस्तेमाल की सीमित करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया। 

पूरी मतदान प्रक्रिया आठ डेमोक्रेट संसदों ने विधेयक के मसौदा का खुला विरोध किया, जबकि दूसरी ओर रिपब्लिकन पार्टी के तीन और एक निर्दलीय सदस्य ने विधेयक के समर्थन में मताधिकार का प्रयोग किया। गौरतलब है कि इस प्रस्ताव का फौरी तौर पर कोई संवैधानिक महत्त्तव नहीं है और ना ही लड़ाई के दौरान युद्ध से जुड़ी ताकतों को सीमित दायरे में करने की योजना है। प्रस्ताव को सदन में लाने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी का मानना है कि, यदि अमेरिकी सैन्य बलों का इस्तेमाल युद्ध की स्थिति में मिडिल-ईस्ट में होता है तो इसके लिए राष्ट्रपति को अमेरिकी कांग्रेस से 30 दिनों की पूर्व अनुमति लेनी आवश्यक होगी। सदन में इस विधेयक का मसौदा मिशीगन की डेमोक्रेट सांसद एलिसा सलोटकिन ने पेश किया। साथ ही इस विधेयक का एक नियम ये जुड़ा है कि युद्ध से जुड़ी राष्ट्रपति की ताकतों का प्रयोग करने की दशा में अपने वीटो अधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पायेगें। 

नैंसी पेलोसी के मुताबिक- डेमोक्रेटिक पार्टी अमेरिका की संप्रभुता,अखंडता और सुरक्षा की पक्षधर है। ये विधेयक ईरान से नाज़ुक हुए हालातों के दो दिन के भीतर अमेरिकी संसद की निचले सदन में लाया गया। विधेयक के मसौदे की रूपरेखा जानने के बाद अमेरिका राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प ने रिपब्लिकन सांसदों से अपील की, कि वे इस प्रस्ताव का विरोध करे। 
ईरानी कमांडर क़ासिम सुलेमानी की मौत के बाद संसद में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के सांसद आमने-सामने आ गये थे। जहाँ एक तरफ डेमोक्रेट ने इराक में हुए अमेरिकी ड्रोन हवाई हमले और कासिम सुलेमानी की मौत को बेवज़ह की कवायद बताया। वहीं दूसरी ओर रिपब्लिकन पार्टी ट्रम्प के इस फैसले की सराहना करते हुए सदन में मजबूती के साथ खड़ी दिखाई दी। 

बकौल डोनॉल्ड डोनाल्ड ट्रम्प कासिम सुलेमानी की अमेरिकियों की हत्या का सीधा जिम्मेवार था। उसकी अगुवाई में इराक में अमेरिकी दूतावास में धमाके करने की योजना पर काम चल रहा था। अमेरिका को लेकर उसके नाप़ाक इरादों की जानकारी ख़ुफ़िया एजेंसियों के पास थी।
Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More