न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): उत्तर प्रदेश (UP) के कई हिस्सों में डेंगू (Dengue) के प्रकोप के बीच कानपुर में बीते बुधवार (15 सितंबर 2021) को जिले भर में 108 डेंगू-मलेरिया के एक्टिव मामले (Active Cases) सामने आये। कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक जिले में बुधवार को डेंगू के पांच नये मामले सामने आये।
कुल 108 मामलों में से 84 मामले जिले के ग्रामीण इलाकों में सामने आये हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कल जिले भर में डेंगू और मलेरिया के लिये क्रमशः 224 और 1125 परीक्षण किये गये, जिसमॆ दो रोगियों का मलेरिया टेस्ट (Malaria Test) पॉजिटिव पाया गया। फिलहाल जिले में डेंगू से किसी की मौत की खबर नहीं है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बच्चों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़े हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य सरकार राज्य में वायरल बुखार (Viral Fever) के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।