नई दिल्ली (गौरांग यदुवंशी): उत्तर प्रदेश में कोविड-19 मामलों में कमी आने के कुछ ही महीनों बाद; राज्य में डेंगू के प्रकोप (Dengue outbreak in UP) ने लोगों में अफरातफरी फैला दी है। डेंगू बुखार के बढ़ते मामलों के बीच भारत में इसका प्रकोप सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में देखा जा रहा है। बताया गया है कि पिछले एक महीने में उत्तर प्रदेश के कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल (Lala Lajpat Rai Hospital) में वायरल फीवर, डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों के चलते करीब 300 लोगों को भर्ती कराया गया है। इस गिनती में कई बच्चे भी शामिल थे।
कानपुर के अस्पताल में भर्ती कई मरीजों में डेंगू और मलेरिया (Dengue and Malaria) की पुष्टि हुई। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि मामलों की ज़्यादा तादाद के बावजूद अस्पताल में अभी तक प्रकोप के कारण किसी की मौत नहीं हुई है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक लाला लाजपत राय अस्पताल के प्रभारी डॉ. संजय काला ने कहा कि, “एक-एक महीने से वायरल बुखार के 250 से अधिक रोगियों को हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकांश रोगी ठीक हो गये हैं जबकि वायरल निमोनिया (Viral Pneumonia) के कुछ रोगियों में जटिलतायें सामने आ रही हैं।”
डॉक्टर ने आगे कहा कि, “मृत्यु दर काफी कम है। साथ ही डेंगू के 25 मरीज भर्ती किये गये हैं, जिनमें 10 बच्चे शामिल हैं और कुछ मलेरिया के भी भर्ती हैं। हालांकि अस्पताल में इन बीमारियों से किसी की मौत नहीं हुई है।" राज्य में डेंगू के फैलने के संबंध में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा था कि राज्य सरकार इस प्रकोप को रोकने के लिये कई पुख़्ता कदम उठा रही है।
बीते शनिवार (18 सितंबर 2021) केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Health Secretary Rajesh Bhushan) ने भी 11 राज्यों में सेरोटाइप-II डेंगू के प्रसार के संबंध में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। स्वास्थ्य सचिव ने इस प्रकोप को नियंत्रित करने और लोगों को सुरक्षित रखने के लिये कई प्रभावी कदम उठाने के निर्देश भी जारी किये।
डेंगू के मामलों में वृद्धि को रोकने के लिये सुझाये गये कुछ कदमों में मामलों का जल्द पता लगाना, बुखार हेल्पलाइन का संचालन और परीक्षण किट, लार्वासाइड्स (larva sites) और दवाओं का पर्याप्त स्टॉक करना शामिल है। पिछले महीने जिन राज्यों में डेंगू के मामले सामने आये हैं उनमें आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु और तेलंगाना खासतौर से शामिल हैं।