Delhi समेत उत्तर भारत पर छायी कोहरे की घनी चादर, IGI एयरपोर्ट पर देरी से उड़ी कई फ्लाइटें

नई दिल्ली (ओंकारनाथ द्विवेदी): दिल्ली (Delhi) ने सोमवार (2 दिसंबर 2022) की रात और मंगलवार (3 दिसंबर 2022) की सुबह के बीच मौसम के सबसे भारी कोहरे का सामना किया, धुंध का एक हिस्सा पंजाब (Punjab) से लेकर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों तक फैला देखा गया। सोमवार रात 10 बजे से मंगलवार सुबह 4 बजे कोहरे की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGIA- Indira Gandhi International Airport) पर विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर रह गयी, जिससे लगभग 100 फ्लाइट को उड़ान भरने में देरी हुई। । हवाईअड्डे के अधिकारियों के मुताबिक सोमवार आधी रात को पांच अतिरिक्त उड़ानें जयपुर (Jaipur) के लिये डायवर्ट की गयी।

पिछले कुछ दिनों में देश के उत्तरी इलाकों में बेहद खराब विजिबिलिटी रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने दावा किया कि ज्यादातर हवाई अड्डों पर खराब विजिबिलिटी की वजह से सोमवार को दोपहर 1 बजे तक और मंगलवार को शाम 6 बजे से फ्लाइट ऑप्रेशंस में खासा दिक्कतें आ रही है।

कोहरे ने उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत को कवर करते हुए लगभग 1 मिलियन वर्ग किमी इलाके को कवर किया हुआ था। सोमवार रात और मंगलवार सुबह ये लगभग तीन गुना ज्यादा इलाका धुंध की चपेट में था। 2 जनवरी को रात 10 बजे से 3 जनवरी की सुबह 4 बजे के बीच विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर के बीच रही। सोमवार को रात करीब 11.25 बजे जबलपुर से दिल्ली जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट को दिल्ली से जयपुर डायवर्ट किये जाने की जानकारी मिली। इसी के चलते मुंबई से दिल्ली जाने वाली GoFirst फ्लाइट (G8 341) को रात 11.36 बजे डायवर्ट किया गया।

दो अन्य उड़ानें- दुबई-दिल्ली फ्लाइट (वीटीवीआरवी) और अहमदाबाद (Ahmedabad) से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान- (एआई 816) को रात 11.35 बजे और रात 11.36 डायवर्ट किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट ने रात 10 बजकर 10 मिनट पर ट्वीट कर लिखा कि कम विजिबिलिटी प्रोटोकॉल लागू है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वो ताजातरीन की उड़ान जानकारी के लिये एयरलाइनों के अपडेट्स की जांच करें, भले ही उस प्वाइंट तक कोई फ्लाइट प्रभावित न हुई हो।

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली ने बीत मंगलवार को काफी ठंडे दिन का अनुभव किया, क्योंकि हिमालय से ठंडी हवायें मैदानी इलाकों में बह रही थीं। मंगलवार को कोहरे की वजह से दिल्ली जाने वाली कम से कम 21 ट्रेनें डेढ़ से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं।

जब विजिबिलिटी 1,000 मीटर से कम हो जाती है तो आईएमडी कोहरे को “उथला”, 200 से 500 मीटर के बीच  “मध्यम” और 200 मीटर से नीचे को “घना” माना जाता है। जब विजिबिलिटी 50 मीटर से कम होती है तो हवा “बेहद सघन” होती है। आईएमडी ने अपनी ताजातरीन मौसम की भविष्यवाणी में कहा है कि अगले चार दिनों के लिये दिल्ली का अधिकतम तापमान लगभग 17°-18°C रहेगा, जबकि शहर का न्यूनतम तापमान बुधवार से लगातार गिरेगा और शुक्रवार तक इसके 4°C तक पहुंचने की उम्मीद है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More