टेक डेस्क (समरजीत अधिकारी): Youths में आजकल Short Video बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर Post करने का काफी शौक है। जिसके लिए वो Tiktok, Helo, MV MASTER और VIGO जैसी app का इस्तेमाल करते हैं। अक्सर कुछ ऐप्स पर user का डाटा चोरी करने का मामला सामने आता रहा है। खासतौर से Tiktok पर ऐसे आरोप लगते रहे हैं। Chinese app टिकटॉक को जड़ों से उखाड़ फेंक देने के लिए भारत का बेहतरीन APPLICATION Play store में अपने पैर जमा चुका है नाम है MITRON. जो लोग टिकटॉक का इस्तेमाल करते है। चाहे वो खुद की वीडियो बना के मनोरंजन करते हो। या प्राइवेट एकाउंट बना कर दूसरों के वीडियो में ताक झांक करते हों। वो सभी लोग इस Indian mobile application का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Mitron app में video Creating और shareing काफी आसानी से की जा सकती है और इसमें user video देखने के साथ like और comment भी कर सकते है। user बिना लॉग-इन किए like और comment कर सकते है। user gmail account डाल कर sign up करके आसानी से Mitron account create कर Acess कर सकते हैं।