न्यूज डेस्क (पार्थसारथी घोष): कोरोना वैक्सीन ड्राइव (Corona Vaccine Drive) पूरे देश में काफी जोर-शोर से चल रहा है। इसी क्रम में गुजरात के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने सही तरीके और सही समय पर वैक्सीन की दोनों खुराकें ली। बावजूद इसके वो कोरोना संक्रमित पाये गये है। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएच सोलंकी गांधीनगर में देहगाम तालुका में बतौर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (Chief Health Officer) तैनात है। उन्होनें बताया कि 16 जनवरी उन्हें पहली वैक्सीन दी गयी और 15 फरवरी को दूसरी खुराक दी गयी।
इसके बाद उन्हें बदनदर्द और हल्का बुखार महसूस हुआ। जिसके बाद मेडिकल जांच में उन्हें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। बीते 20 फरवरी को उनके संक्रमण की पूरी तरह से पुष्टि हो गयी। जिसके बाद से अब तक उन्हें कोरोना इंफेक्शन के हल्के लक्षण बने हुए है। फिलहाल वो होम आइसोलेशन (Home isolation) में है। डॉ. एमएच सोलंकी के मुताबिक दोनों टीके के खुराकें लेने के करीब 45 दिनों बाद संक्रमण के खिलाफ इंसानी शरीर में एंटीबॉडी तैयार हो पाती है। उन्होनें कहा कि, ऐसे में सभी को फेसमास्क पहनना चाहिए और इंफेक्शन से सुरक्षित रहने के लिए वैक्सीन लेने के बाद भी सोशल डिस्टेसिंग और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना चाहिए।