एंटरटेनमेंट डेस्क (उर्मिला): कोरोना महामारी काफ़ी भयंकर तबाही के साथ आई, जिसने लोगों के जीवन जीने के तरीको पर काफ़ी प्रभाव डाला। इसने लाखों करोड़ों लोगों को मुश्किल की ऐसी घड़ी में खड़ा कर दिया जहां लोगो ने अपने भी खोए साथ ही साथ अपना रोज़गार भी खोया। ऐसी ही कुछ कहानी फेमस फीमेल कैमरापर्सन सुचिस्मिता (Suchismita Routray) की हैं जिन्होंने बड़े बड़े अभिनेताओ और अभिनेत्रियों जैसे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), वरुण धवन (Varun Dhawan) के संग काम किया व खूब नाम कमाया।
6 सालों से एक असिस्टेंट कैमरापर्सन के रूप में काम करने वाली वहीं सुचिस्मिता आज ओडिशा में मोमोज (Momos) बेचकर अपना गुजारा करने पर मजबूर हो रही हैं। जो कभी सुपर डुपर फिल्मों में कैमरे के पीछे रहकर अपना हुनर दिखाती थी आज वहीं सुचिस्मिता मोमोस बेचकर रोजाना 300-400 रुपये कमा रही हैं।
अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद आखों में कई बड़े सपने लिए हुए, सुचिस्मिता 2015 में मुंबई आ गईं जहां उनको एक नई पहचान मिली और इसी पहचान की बल पर उनको काम मिलना शुरू हो गया। उन्होंने 6 साल एक असिस्टेंट कैमरापर्सन (Assistant Cameraperson) के रूप में काम किया। लेकिन समय ने एक ऐसी करवट ली जिससे उनका सब कुछ बदल गया।
सारा काम ठप होने पर उन्होंने मुंबई से वापस अपने घर कटक, ओड़िसा लौटने का सोचा और घर लोटते वक्त उनके पास पैसे भी नहीं थे।
कैमरे के पीछे, चकाचौंध भरी जिंदगी में रहने वाली सुचिस्मिता आज कटक में अपनी मां संग रह रही हैं। उनकी मां बूढ़ी हैं जिसकी वजह से वह घर में ही रहती हैं। सुचिस्मिता अपने घर में इकलौती कमाने वाली हैं। वैसे बता दें, उनके पिता का निधन हो चुका है। ऐसे में उनके घर में कोई दूसरा कमाने वाला नहीं हैं इसीलिए अपने घर को चलाने के लिए उनके पास मोमोस बेचने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं हैं।