Dia Mirza ने सलमान, शाहरुख को लेकर कसा तंज, कहा बहुत अजीब है कि 50 साल से ज्यादा उम्र के एक्टर 19 साल कि एक्ट्रेस के साथ कर रहे है काम

एंटरटेनमेंट डेस्क (नई दिल्ली): OTT platforms के कारण महिला केंद्रित सामग्री (women-centric content) में वृद्धि पर एक मीडिया संसथान को इंटरव्यू दे रही बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza) ने अपनी राय व्यक्त लेकिन उनकी ये राय बॉलीवुड सुपरस्टार्स के हिसाब से अच्छी नहीं हो सकती। दीया ने बॉलीवुड अभिनेताओं पर हमला करते हुए कहा कि 50 साल से ज्यादा उम्र के एक्टर अभी भी 19 साल कि एक्ट्रेस के साथ कर रहे है।

इंटरव्यू के दौरान दीया ने कहा, “मुझे लगता है कि महिला पात्रों के लिए कहानियां और अवसर काफी खुल गए हैं। अब पहले से कहीं और अधिक महिला प्रतिनिधित्व (female representations) हैं। हमारे पास अधिक महिला निर्देशक (directors), डीओपी (DoPs) और एडिटर्स हैं।”

महिला अभिनेताओं के बारे में बात करते हुए, दीया ने कहा कि 50 साल से ज्यादा उम्र के एक्टर अभी भी 19 साल कि एक्ट्रेस के साथ कर रहे है, जबकि बॉलीवुड में बड़ी उम्र की महिलाओं के साथ ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि फीमेल एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन male एक्टर कि ज्यादा उम्र होने पर भी उन्हें लीड रोले निभाने की अनुमति देती है। लेकिन इस मामले का दुर्भाग्यपूर्ण सच यह है कि ज्यादा उम्र कि एक्ट्रेस के लिए उतनी कहानियां नहीं लिखी जाती हैं जितनी कि male एक्टर्स के लिए लिखी जाती है। एक बड़े उम्र के एक्टर को नौजवान का रोले निभाते देखना और भी दुर्भाग्यपूर्ण है। ”

दीया ने कहा, “सुंदरता हमेशा जवानी से जुडी होती है इसलिए मुझे लगता है कि यही वजह है कि युवा चेहरों को बड़ी उम्र कि एक्ट्रेस से ज्यादा काम मिलता है। उनके जैसी middle age की बहुत सारी अभिनेत्रियां हैं जो संघर्ष कर रही हैं लेकिन उन्हें कोई काम नही मिल रहा है क्योंकि उनकी उम्र कि एक्ट्रेस के लिए कोई कहानी नहीं बन रही है। यह उद्योग (Bollywood) पुरुष-प्रधान (male-dominated) है।

हालांकि दीया ने कोई नाम नहीं लिया, लेकिन यह छिपा नहीं है कि बॉलीवुड सुपरस्टार जैसे शाहरुख खान (Shahrukh Khan), सलमान खान (Salman Khan), अजय देवगन (Ajay Devgn), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अन्य actors अपने से कम उम्र की अभिनेत्रियों के साथ काम करते हैं ।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More