Dibrugarh University: रैगिंग के चलते छात्र ने लगायी हॉस्टल की दूसरी मंजिल से छंलाग, तीन लोग हिरासत में

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय (Dibrugarh University) में रविवार रात (27-28 नवंबर 2022) रैगिंग की वज़ह से फर्स्ट ईयर के एक छात्र के अस्पताल में भर्ती होने के बाद डिब्रूगढ़ में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपी व्यक्ति निरंजन ठाकुर (Niranjan Thakur) समेत तीन अन्य लोगों को साथ हिरासत में ले लिया गया, ये सभी अभियुक्त पद्मनाथ गोहेन बरुआ छात्र छात्रावास (Padmnath Gohain Baruah Student Hostel) में रहते थे।

पुलिस को शुरूआती जांच में पता लगा कि विश्वविद्यालय के कॉमर्स डिपार्टमेंट में अपने जूनियर आनंद सरमा के साथ इन सभी ने रैगिंग की थी। आनंद सरमा ने इनसे बचने के लिये हॉस्टल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी। ऊंचाई से गिरने की वज़ह से आनंद सरमा को कई गहरी चोटें लगी थी

फिलहाल आनंद सरमा (Anand Sarma) को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां वो जिन्दगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। सरमा के अलावा दो और जूनियर्स को यूनिवर्सिटी में प्रताड़ित किया गया। घटना के बाद पीड़िता के परिवारवालों ने शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया। रैगिंग रोधी टास्क फोर्स (Anti Ragging Task Force) समेत विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने इस घटना पर छानबीन शुरू कर दी है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने ट्विटर पर इसकी घटना की निंदा की साथ ही उन्होनें तुरन्त प्रभाव से इस तरह की घटनाओं पर लगाम कसने की भी बात कहीं। उन्होनें ट्विट कर लिखा कि- “ये सामने आया है कि डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के एक छात्र को रैगिंग की वज़ह से कथित तौर पर चोटें आयी है। मामले में जिला प्रशासन समेत संबंधित अधिकारियों को जरूर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिये गये है। पीड़ित को जरूरी मेडिकल देखभाल मुहैया करवायी जा रही है”

इस बीच कई रिपोर्टों में सामने आया है कि डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय में रैगिंग (Ragging) गंभीर समस्या है, जिसे लेकर कई बार विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार चेतावनी दी गयी हैं। हालांकि मौजूद मामले के सामने आने के बाद से पूरी तरह साफ हो जाता है कि इस तरह की घटनाओं पर विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह लगाम लगाने में नाकाम रहा है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More