लॉन्च हुआ Digital Voter Card, इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें

नई दिल्ली (शौर्य यादव): आज से चुनाव पहचान पत्र भी डिजिटल (Digital) हो गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडेंटिटी सर्टिफिकेट (e-EPIC) को पूरी तरह से डिजिटल कर दिया। इसका इस्तेमाल आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों (Assembly elections) में होगा। जल्द ही यह सुविधा तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल, केरल और पुडुचेरी के मतदाताओं को उपलब्ध होगी नए वोटर्स जिन्होंने हाल ही में फॉर्म 6 के तहत आवेदन किया है, उन्हें अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर इसे डाउनलोड करने की सुविधा हासिल होगी।

इसे दो चरणों में लागू किया जाएगा। पहले चरण 25 से 31 जनवरी तक चलेगा जो कि सिर्फ नए मतदाताओं के लिए होगा। उसके बाद 1 जनवरी से इस सुविधा को सभी के लिए खोल दिया जाएगा। जिसकी मदद से मतदाता पंजीकृत मोबाइल नंबर पर डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड कर सकेंगे। योजना का लोकार्पण केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद (Information Technology Minister Ravi Shankar Prasad) ने किया। इस मुहिम की शुरुआत डिजिटल भारत के तहत की गई है। डिजिटल वोटर आईडी पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड होगा जिसे डिजिटल लॉकर में भी सहेजा जा सकता है। आधार कार्ड के तर्ज पर इसे कहीं भी, कभी भी डाउनलोड किया जा सकेगा।

e-EPIC डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स

इसके लिए चुनाव आयोग की मोबाइल ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल करे। https://voterportal.eci.gov.in/ पर विजिट करे। डाउनलोड करने संबंधित जानकारी भरकर, पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी को दर्ज करे। इसके बाद ये आपको डिवाइस में Pdf फाइल बनकर डाउनलोड हो जायेगा। इसमें फोटो सहित, सिक्योर क्यूआर कोड और सीरियल नंबर भी दर्ज होगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More