Diljit Dosanjh Vs Kangana Ranaut: छिड़ी ट्विटर वॉर, कंगना ने दिलजीत को बोला कारण जोहर का पालतू

एंटरटेनमेंट डेस्क (नई दिल्ली): Diljit Dosanjh Vs Kangana Ranaut – बॉलीवुड अभिनेता कंगना रनौत और पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर पर युद्ध छिड़ गया है। दोनों हस्तियां एक के बाद एक, एक-दूसरे पर जवाबी हमले कर रहे हैं। ट्विटर की लड़ाई बुधवार को शुरू हुई जब दोसांझ ने एक बुजुर्ग सिख महिला की किसान आन्दोलन के पक्ष में बोलते हुए एक video पोस्ट की तो कंगना ने इस सिख महिला को शाहीन बाग के बिलकिस बानो के रूप में गलत समझते हुए कहा कि ये महिला 100 रुपये के लिए विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई थी।

हालाँकि अपनी गलती का पता चलते के बाद रनौत ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था।

जवाब में दिलजीत ने किसान हलचल पर बोलते हुए एक बुजुर्ग महिला महिंदर कौर का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा की किसी इंसान को इतना भी अँधा नही होना चाहिए कि कुछ भी बोल कर निकल जाओ।

https://twitter.com/diljitdosanjh/status/1334148620799492096

इसके बाद इन दोनों सितारों के बीच लड़ाई बढ़ती ही चली गई, दोनों कलाकारों ने ट्विटर पर लगातार हमले किये। दिलजीत के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए कंगना ने पंजाबी सिंगर को करन जोहर का पालतू तक कह दिया।

इस पर दिलजीत ने कंगना को जवाब देते हुए लिखा कि, “तूने जितने लोगो के साथ फिल्म की तू उन सब की पालतू है?… फिर तो ये लिस्ट लंबी हो जाएगी मालिकों की? ये बॉलीवुड वाले नही पंजाब वाले है। झूठ बोल कर लोगो को भड़काना और emotions से खेलना वो तो आप अच्छे से जानती हो।”

https://twitter.com/diljitdosanjh/status/1334421071424970752

दिलजीत ने बोला कि एक औरत का दूसरी औरत को 100 रूपये लेने वाली कहना कितनी समझदारी की बात है?

इस पर कंगना ने जवाबी ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरा या तुम्हारा सही होना जरुरी नही है, देश का सही होना ज़रूरी है, तुम लोग किसानों को भटका रहे हो, परेशान हूँ में इन आन्दोलन से…आये दिन होने वाले इन दंगों से, खून-खराबे से और तुम भागीदार हो इसमें, याद रखो।

दिलजीत ने ट्विटर पर लिखा कि सब किसानों के साथ एक शांतिपूर्ण आन्दोलन चल रहा है। कंगना जैसे कुछ लोग जो भौंक के माहौल ख़राब कर के मामले को घुमाने की कोशिश कर रहे है। ये औरत शुरू से ही मुद्दों को घुमाने का कारती आ रही है…पंजाबी जानते है तुझे।

गौरतलब है कि दोनों एक्टर्स के बीच ये लड़ाई अभी तक ट्विटर पर चल रही है। एक ओर तो धरना ख़तम करने के लिए बातचीत करने की लड़ाई चल रही है तो दूसरी ओर इसी धरने के लिए बातचीत की लड़ाई चल रही है। अब देखना ये होगा कि किसकी बातचीत से इस परेशानी का निकलता है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More