एजेंसियां/न्यूज डेस्क (आदर्श शुक्ला): ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि ईरान और सऊदी अरब (Iran and Saudi) अपने राजनयिक मिशनों को फिर से खोलने के बाद राजदूतों का आदान-प्रदान करेंगे। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने ईरान की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि नासिर कनानी ने बीते सोमवार (10 अप्रैल 2023) को कहा कि सऊदी टीम तेहरान (Tehran) में दूतावास को फिर से खोलने और पूर्वोत्तर शहर मशहद में महावाणिज्य दूतावास को फिर से खोलने के लिये नींव रखने के लिये शनिवार (8 अप्रैल 2023) को ईरान पहुंची।
ईरानी प्रतिनिधिमंडल रियाद में ईरान के दूतावास और जेद्दा (Jeddah) में इस्लामिक सहयोग संगठन के प्रतिनिधि कार्यालय और उसके वाणिज्य दूतावास के फिर से खुलने से पहले जल्द ही सऊदी अरब (Saudi Arab) की यात्रा करेगा। कनानी ने कहा कि गुरुवार (6 अप्रैल 2023) को बीजिंग में ईरानी विदेश मंत्री हुसैन आमिर-अब्दुल्लाहियान (Iranian Foreign Minister Hossein Amir-Abdullahian) और उनके सऊदी समकक्ष फैसल बिन फरहान अल सऊद (Faisal bin Farhan Al Saud) की ओर ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी होने के बाद दोनों देशों ने व्यावहारिक रूप से आधिकारिक राजनयिक संबंधों को फिर से शुरू कर दिया है।
ईरान और सऊदी अरब के बीच संबंधों के सामान्यीकरण में सद्भावना, सकारात्मक दृष्टिकोण और रचनात्मक भूमिका के लिए चीन की तारीफ करते हुए कनानी ने कहा कि बीजिंग (Beijing) ने बगदाद और मस्कट (Baghdad and Muscat) में शुरू हुई राजनयिक प्रक्रिया को पूरा करने और रचनात्मक बदलाव लाने में तेहरान और रियाद के बीच संबंधों में खासा मदद की थी।
कनानी के मुताबिक गुरुवार को बीजिंग में बैठक के दौरान ईरानी और सऊदी विदेश मंत्रियों ने सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों से आर्थिक प्रतिनिधिमंडलों के आदान-प्रदान के लिये जमीन तैयार करने और उनके संयुक्त आर्थिक आयोगों के बीच बैठक आयोजित करने पर रजामंदी ज़ाहिर की।
सऊदी अरब और ईरान ने राजनयिक संबंधों को फिर से शुरू करने और दो महीने के भीतर दोनों देशों में दूतावासों और मिशनों को फिर से खोलने के लिये बीते मार्च में समझौता किया था। सऊदी अरब ने ईरान में सऊदी राजनयिक मिशनों पर हमलों के जवाब में साल 2016 में ईरान के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिये थे, जब सऊदी ने शिया धर्मगुरु को मार डाला था।