नई दिल्ली (गौरांग यदुवंशी): नौकरीपेशा लोग अपनी बचतों को बैंक, पोस्ट ऑफिस (Post office), ईपीएफ, म्युचुअल फंड और शेयर मार्किट में लगाना पसन्द करते है। हाल के सालों में सेविंग्स के मिलने वाले रिटर्न में भारी कमी आयी है। चालू और बचत खातों की बचतों पर ब्याज़ दरों में काफी कटौती की गयी है। बैंक से मिलने वाली कई सेवाओं पर शुल्क लगा दिया गया है या फिर शुल्कों को बढ़ा दिया गया है।
इसके साथ ही पुख़्ता तौर पर माना जा रहा है कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ईपीएफ पर मिलने वाली ब्याज दरों को घटाया जायेगा। सरकार के इन फैसलों पर नौकरीपेशा मध्यमवर्ग (Working middle class) का मनोबल टूटता जा रहा है। इसी क्रम में डाकघरों की बचतों को लेकर केन्द्र सरकार आम आदमी को एक और झटका देने जा रही है।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकों में नकदी जमा करने और निकालने पर शुल्क लगाने का फैसला किया गया है। नये शुल्क एक अप्रैल, 2021 से प्रभावी होंगे। जिसे खातों प्रकार के मुताबिक तय किया जायेगा। इसके तहत महीने में चार बार तक कैश निकालने पर कोई शुल्क नहीं लगाया जायेगा। इसके बाद प्रत्येक लेनदेन पर निकाली गई कुल राशि का 25 या 0.50 प्रतिशत शुल्क लिया जाएगा। हालांकि कैश जमा करने पर आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा। आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के नकद राशि जमा कर सकते हैं।
मूल बचत खाते के अलावा अगर आपके पास बचत खाता या चालू खाता है, तो आप बिना अतिरिक्त शुल्क दिये हर महीने 25,000 रुपये निकाल सकते हैं। उसके बाद प्रत्येक निकासी पर निकाली गई कुल राशि का न्यूनतम 25 रुपये या 0.50 प्रतिशत शुल्क लिया जाएगा। अगर आप महीने में 10,000 रुपये तक का कैश डिपॉजिट करते हैं, तो कोई चार्ज नहीं लगेगा। हालाँकि अगर आप इससे ज़्यादा की रकम जमा करते हैं तो प्रत्येक जमा पर न्यूनतम 25 रुपये या कुल मूल्य का 0.50 प्रतिशत शुल्क लिया जाएगा।
आपको आधार सक्षम भुगतान प्रणाली का इस्तेमाल करने के लिए भी चार्ज देना होगा जबकि IPPB (इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक) नेटवर्क पर मुफ्त अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन (Unlimited transaction) को बरकरार रखा गया है। नॉन-आईपीपीबी नेटवर्क पर महीने में सिर्फ तीन ट्रांजैक्शन फ्री होगें। इसमें नकदी जमा करना, नकद निकासी और मिनी स्टेटमेंट शामिल हैं। AePS में फ्री लिमिट खत्म होने के बाद हर ट्रांजैक्शन पर चार्ज देना होगा। लिमिट के बाद कैश जमा करने पर सभी ट्रांजैक्शन पर 20 रुपये का खर्च आयेगा। साथ ही कैश निकालने पर 20 रुपये चार्ज देना होगा। मिनी स्टेटमेंट हासिल करने के लिए आपको 1 रुपये और अधिकतम 20 रूपये का भुगतान करना होगा। इन शुल्कों पर जीएसटी और उपकर भी लगाया जाएगा।