न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पद्म श्री डॉ केके अग्रवाल (Dr KK Aggarwal) का सोमवार देर रात नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना के कारण निधन हो गया। वो लंबे समय से कोरोना संक्रमण (Corona infection) से जूझ रहे थे। वो कई दिनों से एम्स में भर्ती थे और पिछले हफ़्ते से ही वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। उनके ट्विटर प्रोफाइल पर पोस्ट किये गये एक बयान में कहा गया है कि, उन्होंने सोमवार (17 मई) को रात 11.30 बजे कोरोना के कारण महामारी के कारण दम तोड़ दिया।
गौरतलब है कि महामारी के दौरान भी, उन्होंने जनता को जागरूकता और शिक्षित करने के लिए लगातार कोशिशें की। इस क्रम में उन्होनें कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये कई कई वीडियो बनाये जिनके जरिये उन्होनें करीब 100 मिलियन लोगों तक पहुंच बनाकर उन्हें महामारी के प्रति जरूरी जानकारियां मुहैया करवायी। जिसकी वज़ह से वक़्त रहते बहुत से लोगों की जान बच सकी। ट्विटर पर उनके देहांत की जानकारी देते हुए बताया गया कि, वो चाहते थे कि उनके जीवन का जश्न मनाया जाये और शोक न किया जाये।
डॉ अग्रवाल हृदय रोग विशेषज्ञ और हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया (Heart Care Foundation of India) के मुखिया थे। उन्हें 2005 में डॉ बीसी रॉय पुरस्कार और 2010 में पद्मश्री मिला। पिछले एक साल से वो कोविड महामारी पर वीडियो पोस्ट कर रहे थे और बीमारी और उसके मैनेजमेंट के अलग-अलग पहलुओं के बारे में आम लोगों तक जानकारी पहुँचा रहे थे।