हेल्थ डेस्क (यामिनी गजपति): Record: रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी (Regional Institute of Ophthalmology) के निदेशक और प्रयागराज में एमएलएन मेडिकल कॉलेज (MLNMC) के प्रिंसिपल डॉ एसपी सिंह (Dr. SP Singh) ने साढ़े सोलह घटों में मुफ्त इंट्राओकुलर लेंस (IOL- Intraocular Lens) ट्रांसप्लांट के साथ 107 फेकमूल्सीफिकेशन प्रोजीसर (Phacoemulsification Procedure) को अंज़ाम देकर नया रिकॉर्ड बनाया। इस पर डॉ एसपी सिंह ने कहा कि- “सर्जरी सुबह 6 बजे से रात 10.30 बजे के बीच की गयी। 25 फरवरी को लगातार साढ़े 16 घंटे इसे अंज़ाम दिया गया। सभी मरीज एक हफ़्ते के अर्ब्जवेशन के बाद अब ठीक हैं”
डॉ एसपी सिंह ने आगे कहा कि “मैं एक बार में इतनी सारी सर्जरी करके खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि ये ज़्यादा से ज़्यादा युवा सर्जनों को बेहतरीन और लोक कल्याण के लिए काम करने के लिये प्रेरित करेगा।” डॉक्टर ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Limca Book of Records) को खत लिखकर इस उपलब्धि की जानकारी दी और जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराये।
बता दे कि इससे पहले अक्टूबर 2011 में, नई दिल्ली में आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल (Army Hospital Research And Referral) के तत्कालीन-ब्रिगेडियर (डॉ) जे.के.एस परिहार ने पूर्वी लद्दाख में 34 फेकमूल्सीफिकेशन प्रोसीज़र को अंज़ाम देकर रिकॉर्ड बनाया। जिससे उन्हें लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिली। 5 मार्च 2001 को सिंह ने 11 घंटे में 81 ऑप्रेशन को ऑपरेट करके विश्व रिकॉर्ड (World Record) हासिल किया, जो लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया।