न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): केंद्र सरकार ने आईएएस दंपति (IAS Couple) संजीव खिरवार और रिंकू दुग्गा (Rinku Dugga) को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम (Tyagaraja Stadium) के अंदर अपने कुत्ते को घुमाने के लिये बतौर सजा ट्रांसफर कर दिया। गृह मंत्रालय ने बीते गुरुवार (26 मई 2022) को ताकत का गलत इस्तेमाल करने के लिये सजा के रूप में खिरवार को लद्दाख (Ladakh) और दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) ट्रांसफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि संजीव खिरवार (Sanjeev Khirwar) अपना कुत्ता घूमाने के लिये रोज शाम त्यागराज स्टेडियम पहुँचते थे, उस दौरान ट्रेनिंग कर रहे एथलीटों को ज़बरन स्टेडियम से बाहर निकाल दिया जाता था, जिससे उनकी परफॉर्मेंस में खासा असर पड़ा रहा है। इस मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा तो आईएएस दंपति को ट्रांसफर की सजा दे दी गयी।
घटना के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी स्टेडियमों को रात 10 बजे तक खोलने का आदेश दिया था ताकि खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिये ज़्यादा वक़्त मिल सके। कुत्ते की वज़ह से हुए इन ट्रांसफरों को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मीम़ साझा किये जा रहे है। गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने त्यागराज स्टेडियम में आईएएस दंपति द्वारा सुविधाओं के गलत इस्तेमाल के मामले दिल्ली के मुख्य सचिव (Chief Secretary of Delhi) से रिपोर्ट मांगी थी और रिपोर्ट सौंपने के बाद ये कार्रवाई की गयी। आदेश में गृह मंत्रालय ने कहा कि एजीएमयूटी कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी खिरवार को तत्काल प्रभाव से लद्दाख और उनकी पत्नी को अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर किया गया।
बता दे कि मामले पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) का बयान भी सामने आया है, उन्होनें ट्विटकर लिखा कि- दिल्ली के ब्यूरोक्रेट के अरूणाचल ट्रांसफर को शर्मनाक क्यों माना जा रहा है। क्या बड़े बोलो से ही पूर्वोत्तर की सेवा की जायेगी। इस इलाके में ट्रांसफर को ऐसा माना जाता है कि मानों अधिकारियों ट्रांसफर कचरे के ढ़ेर पर कर दिया गया हो। एक दम वाहियात बात है ये। शर्म आनी चाहिये गृहमंत्रालय को।