न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): जम्मू में वायु सेना स्टेशन (एआईएफ) पर हमला करने के लिये आतंकवादियों द्वारा सशस्त्र ड्रोन (Armed Drones) का इस्तेमाल करने के कुछ दिनों बाद बुधवार और गुरुवार (15 जुलाई 2021) की रात में उसी इलाके में एक और ड्रोन देखा गया। फिलहाल इस मामले से जुड़ी कई जानकारियां अभी आना बाकी है। एयर फोर्स अधिकारी और जम्मू पुलिस फिलहाल इस मामले की सघन जांच (Intensive investigation) में जुटी हुई है।
पिछले कुछ हफ्तों के दौरान केंद्र शासित प्रदेश जम्मू (Union Territory of Jammu) के कुछ हिस्सों में ड्रोन गतिविधियों में लगातार इज़ाफा देखा गया है। श्रीनगर, कुपवाड़ा, राजौरी और बारामूला में ड्रोन और इसी तरह के अन्य मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) के भंडारण, बिक्री, इस्तेमाल और परिवहन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। पिछले महीने हुए ड्रोन हमले में वायुसेना स्टेशन को मामूली नुकसान पहुँचा था। इसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है।