सहारनपुर में ड्रग माफिया बेनकाब, SSP आकाश तोमर की निगरानी में बनेगी चार्जशीट

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर (SSP Saharanpur Akash Tomar) आकाश तोमर ने जिले में ड्रग माफियाओं (Drug Mafia) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। बीते कई दिनों से जिले में ड्रग्स के कारोबार से जुड़े कई गिरोहों का पर्दाफाश हो चुका है। इसी क्रम में सहारनपुर पुलिस एक और ड्रग माफिया का पर्दाफाश किया और भारी तादाद में नशीली दवाइयों की बरामदगी की।

पुलिस महकमें के हवाले से खब़र सामने आयी कि सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) को बीते बुधवार (15 दिसंबर 2021) खुफ़िया जानकारी मिली कि दोपहर करीब तीन बजे के आसपास जिले के खान मार्किट नशीली दवाई लेकर ड्रग्स माफिया आने वाले है। जानकारी पर फौरी कार्रवाई करते हुए मौके से रंगों हाथों महिला समेत दो अभियुक्तों को धरदबोचा।

इस मामले में गिरफ्त में लिये गये सन्दीप कौशल और भावना पति-पत्नी बताये जा रहे है, जो कि हरियाणा के विकास नगर चण्डीगढ़ के निवासी है। इसके अलावा अभियुक्त महरान को भी हिरासत में लिया गया, जो कि सहारनपुर का ही रहने वाला बताया जा रहा है।

शुरूआती तफ्तीश में सामने आया कि तीनों लंबे समय से इस गोरखधंधे में लगे हुए थे। पुलिस ने इनके पास से गैरकानूनी तौर 3880 नशीले कैप्सूल जिनका वज़न 2 किलो 640 ग्राम है और 652 शीशियाँ कफ सीरप की बरामदगी की। बरामद नशीले कैप्सूल चार फॉर्मास्यूटिकल इंग्रीटियंड/सॉल्ट से जुड़े बताये है, जिनका नाम है Pervoin Spas, Proxymed Spas, Spasmo proxyvon plus और Proxywel Spas, इन सभी कैप्सूल का प्रोडक्शन Tramadole कंपनी ने किया है।

बताया जा रहा है कि हिरासत में लिये गये तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल सहारनपुर पुलिस तीनों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। साथ ही इनके ड्रग नेटवर्क (Drug Network) को भी निगरानी पर रखा गया है।

माना जा रहा है कि पुलिस तीनों के खिलाफ मजबूत चार्जशीट बनाकर कोर्ट के सामने पेश करेगी। बता दे कि इस मामले का भंडाफोड उपनिरीक्षक अतुल कुमार (Sub Inspector Atul Kumar) और उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह की अगुवाई में हुआ। ड्रग रैकेट की धरपकड़ के लिये अतुल कुमार और ज्ञानेन्द्र सिंह (Sub Inspector Gyanendra Singh) को 6 नफरी वाली पुलिस टीम का साथ मिला, जिसमें महिला कांस्टेबल पायल त्यागी (lady Constable Payal Tyagi) भी शामिल हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More