DSGMC Elections 2021: गुड गवर्नेंस, मॉर्डन एजुकेशन, इफेक्टिव एडमिनिस्ट्रेशन और बेहतर मैनेजमेंट पर रहेगा जोर- डॉक्टर सरबजीत मिन्हास

नई दिल्ली (निकुंजा वत्स): दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी चुनावों (DSGMC Elections 2021) में उतरे सभी प्रत्याशी अपने-अपने वॉर्ड में जाकर धुंआधार प्रचार कर रहे है। इसी बीच सफदरजंग एंक्लेव वॉर्ड नंबर 36 से शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली) उम्मीदवार डॉक्टर सरबजीत मिन्हास ने अपने इरादे जाहिर करते हुए दावा किया कि, अगर वो चुनावी जीत हासिल करते है तो गुड गवर्नेंस, मॉर्डन एजुकेशन, इफेक्टिव एडमिनिस्ट्रेशन और बेहतर मैनेजमेंट पर वो खासा जोर देगें।

ट्रैडीं न्यूज से बातचीत करते हुए उन्होनें बताया कि, अभी तक वजूद में आयी सभी गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटियों ने ट्रैडिशनल तरीके से समिति का काम संभाला। अगर इन चुनावों में जीत के साथ मुझे सेवा का मौका दिया जाता है तो मैं अपने चालीस साल के कई अनुभवों का इस्तेमाल करते हुए गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी में कारगर गवर्नेंस नीतियां (Governance Policies) लागू करूंगा जो कि मौजूदा वक़्त की मांग है। इसमें सबसे अहम रहेगा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का पारदर्शी से ढंग से डिजिटलाइजेशन (Digitization)।

डॉक्टर मिन्हास ने आगे कहा कि, दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अन्तर्गत आने वाले सभी स्कूलों और एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में मॉर्डन एजुकेशन पर खासा जोर दिया जायेगा। जिसके तहत रोबॉटिक्स, आर्टिफिशल इंटेलीजेंस, ब्लॉक चैन, क्वाटंम फिजिक्स और कोडिंग (Quantum Physics and Coding) की पढ़ाई को प्राथमिकता दी जायेगी। हम ट्रैडिशनल एजुकेशन और मॉर्डन एजुकेशन (Traditional Education and Modern Education) दोनों ही तरीकों से शिक्षा मुहैया करवाना चाहते है। इसके साथ ही गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के कामकाज़ के तरीके में ज़्यादा ज़वाबदेही लाने के लिये ज़मीनी स्तर पर बदलाव और नये नियम लागू किये जायेगें।

इस दौरान डॉक्टर सरबजीत मिन्हास ने दावा किया कि परमजीत सिंह सरना और हरविंदर सिंह सरना की अगुवाई में बेहतर मैनेजमेंट नीतियों का खाका तैयार किया जा रहा है। जो कि पहले के मुकाबले काफी प्रभावी होगा। गौरतलब है कि डॉक्टर सरबजीत मिन्हास गुरूद्वारा चुनावों (Gurdwara elections) के इतिहास में सबसे हाईली क्वालिफाइड कैडिंडेट ऐसे में अगर चुनाव जीतकर आते है तो मैनेजमेंट कमेटी कई अहम बदलाव होगें, जिसका सीधा पॉजिटिव असर कमेटी के कामकाज़ पर पड़ेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More