DSSSB Recruitment 2021: दिल्ली सरकार ने 1809 पदों पर निकाली भर्तियाँ, इस तरह करें आवेदन

न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): दिल्ली सरकार ने रोजगार के लिए इच्छुक लोगों को नई सौगात देते हुए नई भर्तियां निकाली हैं। दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की ओर से हाल ही में नई सूचना जारी की गई जिसमें जुनियर स्टेनोग्राफर, टेक्निकल असिस्टेंट, स्पेशल एजुकेटर जैसी तमाम पदों को लिए रिक्तियां जारी की गई है।

आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक “चयन प्रक्रिया वन टियर / टू टियर परीक्षा योजना और स्किल टेस्ट के आधार पर की जाएगी।”

S.No.Name of PostNo. of Vacancy
 1विशेष शिक्षक प्राथमिक ()1126
 2सहायक सैनिक158
 3व्यक्तिगत सहायक84
 4प्रयोगशाला परिचर66
 5कनिष्ठ अभियंता (इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल)62
 6फार्मासिस्ट होम्योपैथिक44
 7असिस्टेंट केमिस्ट40
 8जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स31
 9सहायक ग्रेड –II28
 10फार्मासिस्ट आयुर्वेद24
 11टीजीटी (बधिर और गूंगा)19
 12ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-I16
 13सहायक अभियंता ईएंडएम14
 14युनानी फार्मासिस्ट14
 15जूनियर स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)13
 16सहायक फ़िल्टर पर्यवेक्षक11
 17तकनीकी सहायक (सिविल)10
 18सुरक्षा पर्यवेक्षक9
 19वैज्ञानिक सहायक जीव विज्ञान6
 20प्रोग्रामर5
 21कारपेंटर (द्वितीय श्रेणी)4
 22सहायक निदेशक,3
 23तकनीकी सहायक (चिकित्सा इलेक्ट्रॉनिक्स)3
 24तकनीकी सहायक (ऑटोमोबाइल)3
 25तकनीकी सहायक (रासायनिक)3
 26तकनीकी सहायक (सार्वजनिक स्वास्थ्य)2
 27तकनीकी सहायक (प्रिंटिंग)2
 28तकनीकी सहायक (इंटीरियर डिजाइनर)2
 29तकनीकी सहायक (आधुनिक अधिकारी अभ्यास) हिंदी2
30तकनीकी सहायक (इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल)2
 31तकनीकी सहायक (प्लास्टिक)2
 32तकनीकी सहायक (उत्पादन)2

14 अप्रैल है आखिरी तारीख

बता दें कि आप DSSSB की ऑफिशियल वेब साइट dsssb.delhi.gov.in पर इन पदों पर भर्तियों से सम्बंधित सूचना उपलब्ध है साथ ही एप्लीकेशन फार्म भरने की आखिरी डेट 14 अप्रैल रखी गई है।

औरतों को दी गई है राहत

उम्मीदवारों को केवल SBI e-pay के माध्यम से 100 की गैर-वापसी योग्य पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा लेकिन “महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, P.W.D. और पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More