Durga Puja violence: बांग्लादेश पुलिस ने कॉक्स बाजार से मुख्य संदिग्ध को किया गिरफ्तार

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): Durga Puja violence: बांग्लादेश पुलिस ने गुरुवार (21 अक्टूबर 2021) देर रात कॉक्स बाजार से कोमिला में दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान रखने के लिये जिम्मेदार मुख्य संदिग्ध इकबाल हुसैन को गिरफ्तार किया। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक कोमिला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) फारुक अहमद ने कहा कि इकबाल को गुरुवार रात करीब 10:10 बजे शुगंधा बीच इलाके से गिरफ्तार किया गया।

इस मामले पर एसपी फारुक अहमद ने दावा किया कि इकबाल हुसैन ही वो शख़्स है, जिसने कोमिला में दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Puja Pandal) में कुरान रखी और हिंदुओं पर हमले शुरू किये। मामले की छानबीन के लिये उसे आज (22 अक्टूबर 2021) कोमिला पुलिस लाइन (Comilla Police Line) में लाया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद बुधवार (20 अक्टूबर 2021) को इकबाल की पहचान मुख्य संदिग्ध के तौर पर की थी।

ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक नये सीसीटीवी फुटेज में इकबाल हुसैन को घटना वाली रात स्थानीय धर्मस्थल में दो गुर्गों के साथ मीटिंग करते हुए देखा गया था। जिसे देखकर माना जा रहा है कि तीनों ही इस बड़ी वारदात में शामिल थे। मीटिंग के दौरान ही हिंसा भड़काने के लिये दुर्गा पूजा पंडाल में पवित्र कुरान रखने की साज़िश रची गयी थी। जिसके लिये मौके पर दरगाह में रखी पवित्र कुरान लायी गयी।

इसके बाद हुए हिंसक घटनाक्रम में चांदपुर के हाजीगंज उपजिला में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान जमकर सांप्रदायिक हिंसा हुई, जिसमें पत्रकार, पुलिस और आम लोगों समेत कम से कम तीन लोग मारे गये और 60 बुरी घायल हो गये। इसी क्रम में नानुआर दिघी के तटीय इलाके में दुर्गा पूजा पंडाल में कथित तौर पर पवित्र कुरान की बेअदबी (Irreverence of the Holy Qur'an) करने की ख़बरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्लांट की गयी। जिसके बाद बांग्लादेश में कई जगहों पर सांप्रदायिक हिंसा की सिलसिलेवार घटनायें देखी गयी।

गौरतलब है कि सांप्रदायिक हिंसा (Sectarian Violence) की आग चांदपुर, चटगांव, गाजीपुर, बंदरबन, चपैनवाबगंज और मौलवी बाजार समेत कई इलाकों में फैल गयी। जिसके बाद कई हिंदू पूजा स्थलों में तोड़फोड़ की गयी। दुर्गा पूजा के दौरान कमिला में शुरू हुई हिंसा अन्य हिस्सों में तेजी से फैली और उसे बाद पूरे बांग्लादेश के अलग अलग इलाकों से हिंसा, आगजनी और हत्या की खबरें सामने आने लगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More