न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): प्रतापगढ़ (Pratapgarh) पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (SP Akash Tomar) द्वारा जनपद में पूर्ण सुरक्षा के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए तमाम इंतजामात किये गये। आकाश तोमर ने जनपद के सभी थानाध्यक्षों को मतदान के दौरान उपद्रव फ़ैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करने का निर्देश दिया।
इसी कड़ी में जनपद के अंतू थानाक्षेत्र के छतरपुर, नरी के पास से 01 व्यक्ति दिग्विजय सिंह को मतदाताओं में भय फ़ैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
एसपी तोमर ने बताया कि दिग्विजय सिंह अंतू थानाक्षेत्र के छतरपुर मे मतदान के दौरान मतदाताओं में भय फ़ैलाने की कोशिश कर रहा था जिसके चलते उसे 1 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त पर मु0अ0सं0 148/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।